MI vs KKR: Nitish Rana और Hrithik Shokeen के बीच कहासुनी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

मैच के दौरान कोलकाता के कप्तान नीतिश राणा और मुंबई के युवा गेंदबाज ऋतिक शौकीन के बीच कहासुनी देखने को मिली। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Nitish Rana, Hrithik Shokeen

Nitish Rana, Hrithik Shokeen- Image Credit IPL/BCCI, Twitter

New Update

MI vs KKR, Nitish Rana, Hrithik Shokeen: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज आईपीएल 2023 का 22वां मुकाबला खेला जा रहा है। मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स (Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders) के बीच खेले जा रहे इस मैच में MI ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 185 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। अय्यर ने 51 गेंदों पर 104 रन बनाए। 

राणा-शौकीन भिड़े

मैच के दौरान कोलकाता के कप्तान नीतिश राणा और मुंबई के युवा गेंदबाज ऋतिक शौकीन के बीच कहासुनी देखने को मिली। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल 9वें ओवर की पहली गेंद पर शौकीन ने राणा को सबटीट्यूड प्लेयर रमनदीप सिंह के हाथों कैच आउट कराया। पवेलियन जाते समय केकेआर के कप्तान और शौकीन के बीच कुछ गहमागहमी देखने को मिली। इसके बाद साथी खिलाड़ियों ने दोनों को अलग कराया। इस दौरान राणा काफी गुस्से में नजर आए।

राणा ने बनाए 5 रन

नीतिश राणा ने आज काफी धीमी पारी खेली। उन्होंने 10 गेंदों पर मात्र 5 रन बनाए। उनके अलावा एन जगदीसन खाता तक नहीं खोल सके। इसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज ने 12 गेंदों पर 8 रन बनाए। वहीं शार्दुल ठाकुर ने 11 गेंदों पर 13 रन और रिंकू सिंह ने 18 गेंदों पर 18 रन बनाए। आंद्रे रसेल 11 गेंदों पर 21 रन और सुनील नरेन 2 गेंदों पर 2 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई की ओर से शौकीन ने दो विकेट चटकाए। उनके अलावा ग्रीन, डुआन जानसेन, पीयूष चावला और रिले मेरेडिथ को 1-1 सफलता मिली।

ये भी पढ़ें: Arjun Tendulkar ने पिता सचिन के साथ बनाया अनोखा रिकॉर्ड, IPL इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला धोनी के सामने होंगे कोहली, आरसीबी की हालत खराब

#Nitish Rana #MI vs KKR #Hrithik Shokeen
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe