‘लोग भूल गए कि मैंने रोहित शर्मा कप्तान बनाया था...’ Sourav Ganguly ने फैंस की याददाश्त को किया तेज!

Rohit Sharma Sourav Ganguly: भारत के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने आलोचकों पर तीखा हमला बोला है। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
New Update
Sourav Ganguly I made Rohit Sharma the captain of the Indian team

Sourav Ganguly I made Rohit Sharma the captain of the Indian team

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Rohit Sharma Sourav Ganguly: भारत के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने आलोचकों पर तीखा हमला बोला है। बंगाली दैनिक 'आजकल' से बात करते हुए गांगुली ने अपने आलोचकों पर पलटवार किया है, यह उनके ऊपर था जिन्होंने रोहित शर्मा को विराट कोहली के स्थान पर भारतीय टीम का कप्तान बनाए जाने पर उनकी आलोचना की थी। टी20 वर्ल्ड कप 2021 से भारत के ग्रुप-स्टेज से बाहर होने के बाद विराट कोहली को खेल के सभी फॉर्मेटों की कप्तानी से हटने के लिए मजबूर होने की खबरों के कारण से तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

Sourav Ganguly ने लोगों की यादें ताजा की!

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2021 का वह समय भारतीय क्रिकेट में एक अस्पष्ट दौर था, क्योंकि तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की विराट कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा आलोचना की गई थी। मीडिया के सामने उन्होंने स्पष्ट रूप से दावा किया था कि उन्हें भारतीय वनडे कप्तान के पद से अनिच्छा से हटाया गया था। उस समय गांगुली ने मीडिया को बताया था कि कोहली को आपसी सहमति के बाद कप्तानी से हटाया गया था, जहां दोनों पक्षों ने सौहार्दपूर्ण ढंग से विचारों पर चर्चा की थी।

वहीं उस घटना के इतने सालों के बाद बीते शनिवार (13 जुलाई 2024) को सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने एक बड़ा बयान दिया। जिसमें उन्होंने अपने आलोचकों से रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम की सफलता पर एक नज़र डालने के लिए कहा। गांगुली ने कहा कि भारत ने रोहित के नेतृत्व में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत का जश्न मनाया, लेकिन हर कोई यह भूल गया कि उन्होंने ही रोहित को भारतीय टीम का कप्तान बनाया था।

सौरव गांगुली ने (Sourav Ganguly) कहा, “जब मैंने रोहित शर्मा को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी थी, तो सभी ने मेरी आलोचना की थी। अब जबकि भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है, तो सभी ने इसके लिए मुझे गाली देना बंद कर दिया है। वास्तव में मुझे लगता है कि सभी भूल गए हैं कि मैंने ही उन्हें भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया था।” उनका यह बयान इस समय सोशल मीडिया से लेकर मैन स्ट्रीम मीडिया तक चर्चा में बना हुआ है।

 

 

 

READ MORE HERE :

Irfan Pathan ने WCL फाइनल में यूनिस खान को क्लीन बोल्ड कर दिखाया गुस्सा! देखें वीडियो

सोहैब मकसूद को आउट कर Vinay Kumar ने मुंह पर की पाकिस्तानी की बेइज्जती! देखें वीडियो

WCL 2024 Final: पाकिस्तान के रिटायर खिलाड़ियों के भारतीय चैंपियंस की टीम ने फाइनल में चटाई धूल!

IND vs ZIM Match Highlights: भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज पर किया कब्जा, चौथे मैच में गिल-जायसवाल ने दिखाया जलवा

Latest Stories