दादा ने लांच किया Sourav Ganguly Masterclass App, फैंस से वादा निभाया

ये पाठ्यक्रम ‘सौरव गांगुली मास्टरक्लास’ (Sourav Ganguly Masterclass) नाम के एक नए ऐप पर उपलब्ध होगा। जो लोग इस से जुड़ना चाहते हैं, वो इसे गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते है। 

author-image
By Puneet Sharma
Sourav Ganguly

image credit bcci

New Update

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान (Captain) सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने शनिवार, 8 जुलाई को अपना 51वां जन्मदिन मनाया। दादा के नाम से मशहूर दिग्गज गांगुली ने अपने 51वें जन्मदिन पर कुछ नया करने की घोषणा की थी। दादा (Dada) ने यह कहकर फैंस के बीच जिज्ञासा जगा रखी थी, कि इस बार अपने जन्मदिन के अवसर पर एक विशेष घोषणा करेंगे।

गांगुली ने अपना ये वादा निभाया भी। शनिवार को अपने जन्मदिन पर उन्होंने एक ऑनलाइन कोर्स शुरू करने का ऐलान किया। ये पाठ्यक्रम ‘सौरव गांगुली मास्टरक्लास’ (Sourav Ganguly Masterclass) नाम के एक नए ऐप पर उपलब्ध होगा। जो लोग इस से जुड़ना चाहते हैं, वो इसे गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते है। 

ये भी पढ़ेंः Tamim Iqbal Retirement : एक दिन बाद ही लिया यू टर्न, संन्यास से वापसी का फैसला किया

लांच किया सौरव गांगुली मास्टरक्लास ऐप 

ये भी पढ़ेंः Bas de Leede के दम पर Netherlands ने Scotland को हराया, किया World Cup 2023 के लिए क्वालिफ़ाई

सौरव गांगुली ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बारे में जानकारी शेयर की। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा "अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के 16 प्लस वर्षों और अनगिनत मैचों के बाद... इस 51वें जन्मदिन पर, मैं आपके लिए अपनी सीखों का सारांश प्रस्तुत करता हूँ। अब ये सब आपके हैं!"

दिग्गज गांगुली ने आगे लिखा "मैं 'सौरव गांगुली मास्टरक्लास' की घोषणा करता हूँ। एक ऐप जिसमें नेतृत्व पर मेरा पहला ऑनलाइन कोर्स है। धन्यवाद! आपका क्लास प्लस ऐप्स। इतने कम समय में ऐसा करने में तकनीकी सहायता के लिए आपकी टीम का शुक्रिया। मेरे लिए आप लोग हमेशा एक परिवार जैसे रहे हैं। क्लास प्लस और मैं मिलकर इससे होने वाली सारी आय वंचितों की शिक्षा के लिए दान करेंगे।"

ये भी पढ़ेंः PSL टीम Multan Sultans के फ्रेंचाइजी ने किया सुसाइट, Alamgir Tareen के निधन से Pakistan में पसरा मातम

गांगुली ने टीम को नई दिशा दिखाई 

Image Credit BCCi

आज टीम इंडिया जिस मुकाम पर पहुंची है, उसे वहां पहुंचाने में जिस कप्तान का सबसे बड़ा योगदान रहा है, वो हैं टीम इंडिया  के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली। गांगुली ने टीम को लड़ना सिखाया, विदेशी जमीन पर जीतने का हौसला दिया। टीम इंडिया को इतना जुझारू बनाने के पीछे उन्हीं का ही हाथ था। उन्होंने टीम को नई उड़ान दी और दुनिया भर में अच्छा खेलने का विश्वास जगाया। 

#SOURAV GANGULY #team india #Sourav Ganguly Masterclass #Dada #Captain
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe