पाकिस्तान में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक महत्वपूर्ण त्रिकोणीय वनडे सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 8 फरवरी से होगी। इस सीरीज में मेजबान पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हिस्सा लेंगी। चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिहाज से यह टूर्नामेंट सभी टीमों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड पहले ही अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर चुके थे, और अब दक्षिण अफ्रीका ने भी इस त्रिकोणीय सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। दक्षिण अफ्रीका की वाइट बॉल टीम के मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 से 14 फरवरी तक लाहौर और कराची में होने वाली इस सीरीज के लिए अपनी टीम को लेकर अपडेट साझा किया है।
दक्षिण अफ्रीकी टीम में कई प्रमुख खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। कोच वाल्टर ने 10 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले मुकाबले के लिए 12 सदस्यीय प्रारंभिक टीम का ऐलान किया है। इस टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज टेंबा बावुमा संभालेंगे। खास बात यह है कि टी20 स्पेशलिस्ट मैथ्यू ब्रीट्जके को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है, जिससे उनके 50 ओवर फॉर्मेट में प्रदर्शन पर नजर रहेगी।
पाकिस्तान ट्राई सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम:
टेम्बा बावुमा, ईथन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, गेराल्ड कोएत्जी, जूनियर डाला, वियान मुल्डर, मिहलाली म्पोंगवाना, सेनुरन मुथुसामी, गीडियन पीटर्स, मीकाएल प्रिंस, जेसन स्मिथ और काइल वेरेनी.
इस त्रिकोणीय सीरीज में सभी टीमें अपने संयोजन को परखने की कोशिश करेंगी, ताकि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सर्वश्रेष्ठ टीम संयोजन तैयार किया जा सके।
Read More Here:
किन देशो के खिलाफ कैसी है Virat Kohli की वनडे औसत, देखें लिस्ट!
किस भारतीय खिलाड़ी ने T20 Cricket की एक पारी में लगाए है सबसे ज्यादा छक्के, देखें लिस्ट!