Table of Contents
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने हालिया समय में कमाल का प्रदर्शन किया हैं। खास कर वनडे और टी20 फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है जहां लगातार आईसीसी टूर्नामेंट में वें खिताब के करीब पहुंचे है और उन्हें टॉप 4 टीम में देखा ही गया हैं।
हाल में साउथ अफ्रीका की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमी फाइनल में पहुंची थी जहां उस से पहले वें आईसीसी टी20 विश्वकप 2024 में फाइनल तक पहुंचे थे। इस शानदार प्रदर्शन के पिछले साउथ अफ्रीका के कोच Rob Walter ने अहम भूमिका थी लेकिन उन्होंने अचानक से इस्तीफा दे दिया हैं।
Rob Walter ने दिया इस्तीफा:
साउथ अफ्रीका क्रिकेट में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है क्योंकि 01 अप्रैल को क्रिकेट बोर्ड ने घोषणा की उनके हेड कोच Rob Walter ने इस पद से इस्तीफा देने के फैसला ले लिया हैं। हालाँकि वें 30 अप्रैल तक टीम के साथ जुड़े हुए रहेंगे। साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी थी।
किस वजह से लिया बड़ा फैसला:
सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बोर्ड ने बताया कि निजी कारणों की वजह से Rob Walter ने इस्तीफा देने का फैसला किया है और बोर्ड ने उनके फैसले को स्वीकार कर लिया हैं। वाल्टर ने इस मामले में लिखा
“प्रोटियाज के लिए कोचिंग करना एक सम्मान की बात है और हमने साथ मिलकर जो हासिल किया है, उस पर मुझे बेहद गर्व है. सभी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट कम्युनिटी ने भरपूर साथ दिया। ये सफर बेहद शानदार रहा। हालांकि अब मेरे लिए टीम से दूर जाने का समय आ गया है, लेकिन मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि टीम आगे बढ़ती रहेगी और नई ऊंचाई को छुएगी।”
साउथ अफ्रीका का अगला दौरा:
साउथ अफ्रीका को अभी जुलाई के महीने में टी20 ट्राई सीरीज के लिए ज़िम्बाब्वे के दौरे पर हैं। इस ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम भी हिस्सा होंगी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 3 वनडे और 3 टी20 और फिर इंग्लैंड के खिलाफ 3 मुकाबलों की वनडे और 3 मैच की टी20 सीरीज।
Read More Here:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।