पाकिस्तान में नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका में होगा Champions Trophy 2025 का आयोजन, पढ़ें पूरी खबर!

Champions Trophy 2025 को साउथ अफ्रीका में कराने की तैयारी हो रही है। दरअसल, अगर पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट को कराने से इनकार करता है, तो इस इवेंट को अफ्रीका में शिफ्ट किया जा सकता है। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
New Update
ICC Champions Trophy

Champions Trophy 2025

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बहुत बड़ा ड्रामा देखने को मिल रहा है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया है। BCCI ने आईसीसी को ये सूचित कर दिया है कि भारत सरकार ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार किया है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB ) भी कड़ा रुख अपनाए हुए हैं और भारत को तरह-तरह की धमकी दी जा रही है।

BCCI का कहना है कि भारतीय टीम अपने मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलना चाहती है। यानी इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर करने की तैयारी है। हालांकि, PCB इस बात को नकार रहा है और उनका कहना है कि ये पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही होना चाहिए। उन्हें इस इवेंट की मेजबानी के अधिकार मिले हुए हैं अब इसी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

साउथ अफ्रीका में हो सकती है Champions Trophy 2025

दरअसल, अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर करने के लिए राजी नहीं होता है, तो इस पूरे इवेंट को किसी दूसरे देश में शिफ्ट किया जा सकता है। इसको लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अगर PCB इसी बात पर अड़ा रहता है कि भारत को पाकिस्तान आकर खेलना होगा, तो फिर इसके लिए दूसरे विकल्प की तलाश की जा चुकी है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को पाकिस्तान से बाहर आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर साउथ अफ्रीका को विकल्प के तौर पर रखा गया है। यानी अगर पाकिस्तान अपनी बात पर अड़ा रहता है, तो उसे पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी का अधिकार खोना पड़ सकता है। ये इवेंट दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया जा सकता है। हालांकि अब देखना होगा की आने वाले समय में PCB इस पर क्या निर्णय लेती है।

आईसीसी इवेंट में भारत का बायकॉट करने की धमकी दे चुका है पाकिस्तान 

बता दें कि इससे पहले PCB की तरफ से यह कहा गया था कि अगर भारत-पाकिस्तान आने से इनकार करता है, तो पाकिस्तान सभी ICC टूर्नामेंट में भारत का बायकाट करेगा। यानी टीम इंडिया के खिलाफ वो कोई भी मैच नहीं खेलेगा और ये धमकी पाकिस्तान सरकार की तरफ से दी गई थी। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि इस चैंपियंस ट्रॉफी और भारत-पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर क्या निर्णय लिया जाता है।

 

READ MORE HERE: 

 

Gautam Gambhir पर क्यों भड़के Sanjay Manjrekar ? कहा ‘बीसीसीआई वालों, इसे अगली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मत भेजना’

'भारत के लिए पाकिस्तान सुरक्षित नहीं है...' क्या Mohammad Hafeez ने इस बयान से PCB की खोली सारी पोल

Gautam Gambhir ने Ricky Ponting को दिया मुंह तोड़ जवाब, कहा ‘तुम्हारा हमसे कोई लेना-देना नहीं, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पर ध्यान दो’

'भारत के लिए वापसी करना...' Kl Rahul ने लखनऊ सुपर जायन्ट्स को छोड़ने की बताई वजह, पढ़ें रिपोर्ट

Latest Stories