Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरु होने से पहले साउथ अफ्रीका ने अपने स्क्वॉड में कुछ अहम बदलाव किए हैं। इसके तहत उन्होंने दो घातक तेज गेंदबाजों को शामिल किया है। इनमें से एक पेसर 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा बनेगा। वहीं दूसरा पेसर ट्रैवलिंग रिजर्व होगा। दरअसल यह टीम पिछले कुछ समय से अपने प्रमुख खिलाड़ियों की चोट की समस्या से जूझ रहा है। अनुभवी बॉलर एनरिक नॉर्खिया इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए। अब अफ्रीकी टीम ने उन्हें रिप्लेस किया है।
साउथ अफ्रीका ने Champions Trophy 2025 की टीम में किया बदलाव
साउथ अफ्रीका ने पिछले महीने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। हालांकि इसके कुछ दिनों बाद खबर आई की तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया पीठ में चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। हालांकि यह पहला मौका नहीं है। इससे पहले ये खिलाड़ी 2019 और 2023 विश्व कप में इंजरी की वजह से नहीं खेल सके थे।
साउथ अफ्रीकी टीम मैनेजमेंट ने अब उनके रिप्लेमेंट को स्क्वॉड में जगह दी है। पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में अपना डेब्यू करने वाले युवा तेज गेंदबाज कोर्बिन बोश को पहली बार किसी आईसीसी इवेंट में शिरकत करने का बड़ा मौका मिला है। इसके अलावा एक अन्य युवा बॉलर क्वेना मफाका ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर पाकिस्तान जाएंगे।
🚨 SQUAD UPDATE 🚨
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) February 9, 2025
Momentum Multiply Titans fast bowler Corbin Bosch has been named in the 15-member squad for the ICC Champions Trophy 2025 in Pakistan later this month.
The 30-year-old, who made his One-Day International (ODI) debut against Pakistan in December, replaces… pic.twitter.com/A37X7GZIyX
Read More Here: