South Africa vs New Zealand: न्यूजीलैंड ने त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका को हरा दिया। मिचेल सैंटनर की अगुवाई वाली इस टीम ने साउथ अफ्रीकी टीम को 6 विकेटों से पराजित कर दिया। इस जीत के साथ कीवी टीम ने लगातार दो मैचों में दो जीत के साथ ट्राई सीरीज के फाइनल में भी जगह बना ली। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से मुकाबले का लेखा जोखा जानेंगे।

South Africa vs New Zealand: न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को रौंदा

सोमवार 10 फरवरी को लाहौर में खेले जा रहे मुकाबले में मिचेल सैंटनर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने आई तेम्बा बवुमा की कप्तानी वाली टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 304 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनकी ओर से अपना पहला डेब्यू मैच खेलने उतरे मैथ्यू ब्रिट्जके ने 150 रन ठोके। उनके अलावा वियान मुल्डर ने भी 64 रनों का भी योगदान दिया।

305 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को पहला झटका 50 रनों के कुल योग पर लगा। पारी की शुरुआत करने आए विल यंग 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद दूसरे छोड़ पर खड़े डेवन कॉनवे ने केन विलियमसन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 187 रनों की शानदार साझेदारी की। कॉनवे थोड़े से दुर्भाग्यशाली रहे और अपने शतक से महज 3 रन से चूक गए। उन्होंने 107 बॉल पर 97 रनों की पारी खेली।

हालांकि विलियमसन ने अपना सैंकड़ा पूरा किया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 113 गेंदों का सामना करके 133 रन बनाए जिसमें 13 चौके व दो छक्के शामिल रहे। आखिर में ग्लेन फिलिप्स ने ताबड़तोड़ 28 रन जड़ अपनी टीम को 8 गेंदें रहते मुकाबला 6 विकेटों से जिता दिया।

Read More Here:

Nathan Lyon ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में हासिल किए 550 विकेट!

IND vs ENG 2nd ODI Weather: बारिश की भेंट चढ़ जाएगा भारत-इंग्लैंड दूसरा वनडे, मौसम को लेकर आ गया अपडेट

PAK vs NZ: ग्लेन फिलिप्स की शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने पहली पारी में जड़ दिए 330 रन!

Karun Nair का शानदार प्रदर्शन जारी, रणजी ट्रॉफी में जड़ा एक और शतक!