PSL Legal Notice Corbin Bosch Because IPL: 30 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी प्लेयर कॉर्बिन बॉस्क को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने लीगल नोटिस भेज दिया है। यह मामला बॉस्क द्वारा पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2025) से अपना नाम वापस लेने से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने PSL कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन किया है। यह भी बताते चलें कि बॉस्क ने यह फैसला IPL 2025 में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा बनने के बाद लिया है।

IPL के कारण PSL को धोखा

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज लिजार्ड विलियम्स चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए थे, ऐसे में MI ने कॉर्बिन बॉस्क को विलियम्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया है। बॉस्क, PSL 2025 में पेशावर जलमी के लिए खेलने वाले थे, लेकिन मुंबई इंडियंस फ्रैंचाइजी की ओर से आए ऑफर के बाद उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग के कॉन्ट्रैक्ट को ठुकरा दिया है।

रविवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक स्टेटमेंट जारी करके बताया, "कॉर्बिन बॉस्क को उनके एजेंट के माध्यम से लीगल नोटिस भेजा गया है। उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा गया है कि क्यों उन्होंने लीग से अपना नाम वापस लिया है।"

PCB ने दे Corbin Bosch को दिया अल्टीमेटम

स्टेटमेंट में आगे लिखा गया कि, "PCB ने उन नतीजों की लिस्ट भी तैयार कर ली है, जो बॉस्क को लीग से अपना नाम वापस लेने के कारण भुगतने पड़ सकते हैं। बोर्ड को उम्मीद है कि बॉस्क जल्द ही अपनी हरकत का जवाब सामने रखेंगे। PCB इस मामले पर आगे कोई बयान जारी नहीं करेगा।"

आपको बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग 2025 टूर्नामेंट की शुरुआत 11 अप्रैल को होगी और फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। PSL इस बार IPL शेड्यूल से टक्कर लेने वाला है क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होकर 25 मई तक चलेगा। दोनों लीगों का फाइनल 25 मई को ही खेला जाना है।

Read More Here:

6 6 6 6 6 6....MS Dhoni के दोस्त ने रचा इतिहास 12 गेंदों में 12 छक्के उड़ा ऐसा करने वाला बना पहला बल्लेबाज

मैदान के अंदर से राजस्थान रॉयल्स का अभ्यास देख सकेंगे फैंस, जानें कब, कहां और कैसे फ्री में उठाएं लुत्फ