ऐसी दीवानगी... माही पर जान न्योछावर करने को तैयार है यह जबरा फैन, ख्वाहिश- सालों खेलें MS Dhoni

चेन्नई का होम ग्राउंड हो या कोई अन्य मैदान, धोनी के फैंस हर जगह जगह बड़ी तादाद में नजर आते हैं। चेपॉक में तो धोनी के समर्थन में जनसैलाब उमड़ आता है। माही के इतने जबरा फैन हैं कि वह अपने चहते क्रिकेट के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं।

ms dhoni 9

MS Dhoni: Image Credit IPL/BCCI

New Update

CSK vs PBKS, Chennai Super Kings vs Punjab Kings, MS Dhoni: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में आज आईपीएल के 16वें सीजन का 41वां मुकाबला खेला जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जा रहे इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले बैटिंग करने आई CSK की सलामी जोड़ी ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। सलामी बल्लेबाज ड्वेन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच पहले विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी हुई। चार बार की विजेता टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 200 रन बनाए। धोनी 4 गेंदों पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 छक्के भी लगाए।

msd 10
Twitter

चेपॉक में दिखा जबरा फैन

चेन्नई का होम ग्राउंड हो या कोई अन्य मैदान, धोनी के फैंस हर जगह जगह बड़ी तादाद में नजर आते हैं। चेपॉक में तो धोनी के समर्थन में जनसैलाब उमड़ आता है। माही के इतने जबरा फैन हैं कि वह अपने चहते क्रिकेट के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। रविवार को चेपॉक में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। दर्शकों की भीड़ के बीच धोनी का एक खास फैन नजर आया। यह फैन कैप्टन कूल पर अपना जीवन न्योछावर करने तक को तैयार है।

msd 11
Image Credit IPL/BCCI

100 साल से ज्यादा खेलें 

दर्शक दीर्घा में बैठे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी के फैन ने हाथ में एक पोस्टर पकड़ रखा है। इस पोस्टर में लिखा है, प्रिय माही मेरा जीवन भी ले लो और 100 साल से ज्यादा खेलो। बता दें कि धोनी का यह आखिरी आईपीएल सीजन माना जा रहा है। उन्होंने भी कहा था कि वह होम ग्राउंड पर अपने आखिरी मैच खेलना चाहते हैं। दो साल से कोरोना के चलते आईपीएल भारत से बाहर खेला जा रहा था। दूसरी ओर धोनी जल्द ही 42 साल के होने वाले हैं। लेकिन उनके फैंस चाहते हैं कि वह सालों-साल आईपीएल खेलते रहें। धोनी पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। 

ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस में हुई इंग्लैंड के वर्ल्ड चैंपियन गेंदबाज की एंट्री, अचानक मिली टीम में जगह

ये भी पढ़ें: जन्मदिन पर कभी नहीं चला Rohit Sharma का बल्ला, 3 मैच हर बार फ्लॉप

#MS Dhoni #MA Chidambaram Stadium #CSK vs PBKS #Chennai Super Kings vs Punjab Kings
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe