ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में कंगारू टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के नायक रहे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन, जिन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला 5 विकेट हॉल हासिल किया।
स्पेंसर जॉनसन ने मैच में 4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 26 रन देकर 5 विकेट झटके। उनकी इकॉनमी रेट 6.50 रही। जॉनसन ने मोहम्मद रिजवान (16), शाहेबजादा फरहान (5), उस्मान खान (52), आघा सलमान (0) और अब्बास अफरीदी (4) को पवेलियन लौटाया। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 148 रन के छोटे लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया। जॉनसन के अलावा एडम जैम्पा ने भी दो विकेट चटकाए।
स्पेंसर जॉनसन ने रचा इतिहास
स्पेंसर जॉनसन पाकिस्तान के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में 5 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने। उनसे पहले जेम्स फॉकनर ने 2016 में 27 रन देकर 5 विकेट झटके थे।
इसके साथ ही, जॉनसन ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में 5 विकेट हॉल लेने वाले छठे गेंदबाज बन गए। उनसे पहले एश्टन एगर ने यह उपलब्धि दो बार हासिल की है (6/30 बनाम न्यूजीलैंड, 2021 और 5/24 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2020)। एडम जैम्पा, मैट शॉर्ट और जेम्स फॉकनर ने भी एक-एक बार यह कारनामा किया है।
स्पेंसर जॉनसन का टी20 करियर
जॉनसन ने अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। अब तक खेले 7 मैचों में उन्होंने 17.91 की औसत से 12 विकेट चटकाए हैं। इस मैच में उनके प्रदर्शन ने उन्हें टी20 क्रिकेट में एक उभरते हुए सितारे के रूप में स्थापित कर दिया है।
READ MORE HERE :
जय शाह ने दिया पीसीबी को झटका! पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में Champions Trophy का टूर हुआ रद्द
KL Rahul Injury Updates: मैच से पहले राहुल हुए चोटिल, जानिए अब कैसी है क्रिकेटर की हालत!
अब भारत करेगा Champions Trophy 2025 की मेजबानी, क्या बिना पाकिस्तान के होगा पूरा टूर्नामेंट?