Sports Yaari Exclusive Interview Harbhajan Singh Picks Rohit Sharma Over MS Dhoni as Better Captain: भारतीय क्रिकेट वर्तमान दौर में किसी भी दूसरी विदेशी क्रिकेट टीम के मुकाबले बहुत आगे निकल चुका है। हालांकि इस प्रतिबद्धता में पीछे के सभी क्रिकेटरों और कप्तानों के साथ-साथ वर्तमान समय के कोच, कप्तान और खास तौर पर सेल्फलेस क्रिकेटरों का अहम योगदान रहा है। मौजूदा दौर में कप्तान रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट टीम के नायक के तौर पर देखा जाता है। लेकिन सोशल मीडिया पर अक्सर फैंस के बीच में रोहित शर्मा और एम एस धोनी के बीच बेस्ट कप्तान होने का विवाद अक्सर उनके फैंस के बीच देखा जाता है। हालांकि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के पुराने साथी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा करके, सबको हैरान कर दिया।
Sports Yaari Exclusive Interview Harbhajan Singh Picks Rohit Sharma Over MS Dhoni as Better Captain
आपको बताते चलें कि हाल ही में लीजेंड्स लीग के दौरान हरभजन सिंह ने स्पोर्ट्स यारी के साथ खास इंटरव्यू में यह बताया कि बतौर कप्तान रोहित शर्मा एमएस धोनी से भी बहुत ज्यादा बेहतर अच्छे कप्तान हैं। उन्होंने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा, “रोहित शर्मा लोगों के कप्तान हैं, वह उनके पास जाते हैं, बात करते हैं और उनसे पूछते भी हैं कि क्या करना चाहिए। लेकिन एमएस धोनी किसी से बात नहीं करते हैं, वह शायद बिना बोले ही अपना काम करवाना ज्यादा पसंद करते हैं।”
पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का यह बयान इस समय इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। और इसके अलावा यह खूब चर्चा का विषय भी बना हुआ है। फैंस भी इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग यहां पर भज्जी के इस बयान को सही बता रहे हैं, तो वहीं कुछ एमएस धोनी के फैंस इसे गलत भी साबित करने में व्यस्त हैं।
हालांकि, रिकॉर्ड्स की बात करें तो दोनों कप्तानों में किसी तरीके की कोई तुलना करना बहुत मुश्किल है। क्योंकि एमएस धोनी ने अपने दौर में भारतीय क्रिकेट को सर्वोच्च ऊंचाई पर पहुंचा था। वहीं माही से कम समय लेकर रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की अप्रोच को ही बदल कर रख दिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत हर फॉर्मेट में नंबर वन पर आ चुकी है और 2024 का T20 वर्ल्ड कप का खिताब भी जीत चुकी है।
READ MORE HERE :
Virat Kohli ने रच दिया इतिहास, सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए पूरे किए सबसे तेज 27000 अंतर्राष्ट्रीय रन