आईपीएल का बुखार सारे देश पर चढ़ चुका है, कोई भी इससे अछूता नजर नहीं है। सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि क्या खेल प्रेमी और क्या खेल विशेषज्ञ सभी इसके रंग में रंग चुके हैं। हर कोई इसी के बारे में चर्चा कर रहा है, और अपनी पसंद की टीम को सपोर्ट कर रहा है। पूर्व क्रिकेटर भी इसके जादू से खुद को अलग नहीं रख पा रहे हैं, वो भी अपनी पसंद की टीम को सपोर्ट कर रहे हैं।
पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत भी इनमें शामिल हैं। उन्होने हमारे यूट्यूब चैनल 'स्पोर्ट्स यारी' से बातचीत में अन्य विषयों के अलावा इस विषय पर भी बात की। उन्होने अपनी राय रखते हुए बताया कि उन्हें किस टीम की जीत संभावना लग रही है, और किस की संभावना नहीं लग रही है।
ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस को मिला जसप्रीत बुमराह का विकल्प, एक T20I मैच खेलने वाले को मिली टीम में जगह
ये भी पढ़ें: LSG vs DC: पंत के बिना उतरेगी दिल्ली, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
श्रीसंत ने IPL पर बताई अपनी राय
S Sreesanth: Don’t think #CSK can win, I want #RCB to win so that Virat Kohli can lift the title 🏆 #IPL2023 #LegendsLeagueCricket #ViratKohli pic.twitter.com/7x53T6tpaY
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) March 18, 2023
क्रिकेट, डांस, अभिनय और राजनीति सहित कई क्षेत्रों में अपने हाथ आजमा चुके श्रीसंत ने बताया कि "इस बार मुझे धोनी के सीएसके की जीतने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। मुझे नहीं लगता है कि चेन्नई सुपर किंग्स इस बार अपना 5वां खिताब जीत पाएगी। मैं अपने राज्य के साथी खिलाड़ी संजू सैमसन की टीम राजस्थान रॉयल्स की टीम को सपोर्ट कर रहा हूं।"
आगे स्पोर्ट्स यारी से बात करते हुए उन्होने कहा कि "वैसे मैं दिल से चाहता हूं कि इस बार कोई पुरानी चैंपियन खिताब नहीं जीते, बल्कि कोई अलग टीम ये खिताब जीते। इसकी वजह ये है, कि इससे खेल का भला होगा। लोगों की नई टीम के चैंपियन बनने से खेल में रुचि बढ़ेगी, नहीं तो लोग फिर से उन्हीं टीमों को जीतते हुए देखकर बोर हो जाते हैं।"
ये भी पढ़ें: IPL 2023: जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं PBKS vs KKR मैच, फ्री में भी होगा टेलीकास्ट
ये पूछे जाने पर कि वो किसे विजेता बनते हुए देखना चाहते हैं, श्रीसंत का जवाब था कि "विराट ने भारतीय क्रिकेट को काफी कुछ दिया है, लेकिन उनकी टीम आरसीबी ने अब तक एक भी बार खिताब नहीं जीता है, इसलिए मैं चाहता हूं कि इस बार ये खिताब आरसीबी जीते। इसकी एक और वजह ये भी है कि बैंगलोर से मेरा गहरा नाता रहा है। अगर RCB जीती तो मुझे बहुत खुशी होगी।"