IPL 2023 के बीच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) अचानक से बड़ा झटका लगा। टीम के स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। सुंदर हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण आईपीएल से बाहर हुए हैं। टीम ने अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है।
इसी बीच सनराइजर्स के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) का वॉशिंगटन की इंजरी पर पहला रिएक्शन सामने आया है।
ये भी पढ़ें- हैदराबाद को लगा बड़ा झटका... फिर चोटिल हुए Washington Sundar, टूर्नामेंट से बाहर
पिछले मैच में दिखाया था दम
शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से होगा। पिछली बार जब इन दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, तब वॉशिंगटन सुंदर ने बल्ले और गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया था।
युवा खिलाड़ी ने अपने एक ही ओवर में डेविड वॉर्नर, सरफराज खान और अमन खान को आउट किया था। इसके बाद बल्ले से भी उन्होंने मात्र 15 गेंदों पर 24 रन की नाबाद पारी खेली थी।
क्या बोले मार्करम?
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फेंस के दौरान एडेन मार्करम ने कहा-
''रिप्लेसमेंट को लेकर मुझे कोई जानकारी नहीं है कि इस बारे में क्या हो रहा है लेकिन हमारे लिए ये एक बड़ा नुकसान है। हम सबको पता है कि वॉशिंगटन सुंदर के पास कितनी क्षमता है और वो क्या कर सकते हैं। उनके जैसे खिलाड़ी को रिप्लेस करना बिल्कुल भी आसान नहीं है।''
उन्होंने आगे कहा,
''हालांकि आपको अपने खिलाड़ियों के ऊपर भरोसा जताना होगा और उन्हें पूरे मौके देने होंगे। उम्मीद है कि हम बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहेंगे।''
SRH के लिए जीत जरूरी
सनराइजर्स हैदराबाद की हालात इस समय काफी खराब है। टीम पिछले लगातार 3 मैच हार चुकी है। अब तक खेले 7 मुकाबलों में से मार्करम एंड कंपनी को केवल 2 में ही जीत नसीब हुई है। टीम के प्लेऑफ में जगह बनाने के चांस लगातार कम होते जा रहा है।
टीम को अगर अंतिम चार का टिकट कटाना है, तो अपने बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे। आज दिल्ली के खिलाफ भी टीम जीत के लिए काफी बेताब होगी।
ये भी पढ़ें- DC Vs SRH: क्या हैदराबाद तोड़ेगी हार का सिलसिला, या दिल्ली देगी उसे फिर से सदमा