SRH vs RR Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 286 रन बना दिए हैं। अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड और ईशान किशन ने विरोधी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। टीम का स्कोर पावरप्ले में ही 90 के पार पहुंच गया था। सबसे ज्यादा रन किशन ने बनाए, जिन्होंने 48 गेंद में शतक लगाया, यह आईपीएल इतिहास में उनकी सबसे पहली सेंचुरी भी है। यह IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

SRH vs RR: पावरप्ले में ही ठोक दिए थे 94 रन

सनराइजर्स हैदराबाद को ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने तूफानी शुरुआत दिलाई। अभिषेक 11 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उनके आउट होने तक टीम का स्क्पोर 3.1 ओवर में 45 रन हो चुका था। उसके बाद ईशान किशन और ट्रेविस हेड ने RR के गेंदबाजों को जमकर कूटा। आलम यह था कि हैदराबाद ने पावरप्ले के 6 ओवरों में ही अपनास कोर 94 रन पर पहुंचा दिया था।

SRH vs RR: मिडिल ओवरों में बने 114 रन

मिडिल ओवर यानी 7वें ओवर से लेकर 15 ओवर तक SRH के बल्लेबाजों ने 114 रन ठोक डाले और 2 विकेट गंवाए। ईशान किशन 15वां ओवर समाप्त होने तक हैदराबाद ने 208 रन बना लिए थे। इन ओवरों के दौरान ट्रेविस हेड 31 गेंद में 67 रन बनाकर आउट हो गए, वहीं नितीश कुमार रेड्डी ने भी 15 गेंद में 30 रन की कैमियो पारी खेल समा बांधा।

SRH vs RR: ईशान किशन का शतक

ईशान किशन ने SRH के लिए अपने डेब्यू मैच में ही शतक ठोक डाला है। उन्होंने 45 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की। शतक बनाने तक उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 10 चौके और 6 छक्के लगाए। किशन शुरू से लेकर अंत तक क्रीज पर टिके रहे और 47 गेंद में 106 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

SRH vs RR: IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है। इससे पहले लीग के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी हैदराबाद के ही नाम है। हैदराबाद ने पिछले सीजन RCB के खिलाफ 287 रन बनाए थे। बताते चलें कि आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर भी हैदराबाद के ही नाम है, उसने IPL 2024 में ही 277 रन बनाए थे।

Read More Here:

PSL क्यों है IPL से पीछे? पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस कदम ने सबको बता दिया