SRH vs LSG DREAM 11 TEAM AND FANTASY PREDICTION: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) गुरुवार को अपने घरेलू मैदान राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ जीत की लय बनाए रखने उतरेगी। पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने वाली SRH की टीम एक और बड़ी जीत की तलाश में होगी। वहीं, LSG अपनी शुरुआती हार को भुलाकर वापसी करना चाहेगी।

SRH vs LSG DREAM 11 TEAM

SRH Vs LSG DREAM 11 TEAM AND FANTASY PREDICTION
SRH vs LSG DREAM 11 TEAM AND FANTASY PREDICTION

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 44 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी। इस मैच में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने शानदार शतक जड़ा था, जिससे टीम को मजबूत स्कोर खड़ा करने में मदद मिली। दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करीबी हार का सामना करना पड़ा था। LSG के बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत तो मिली लेकिन वे इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। इस मैच में लखनऊ के बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा ताकि SRH को चुनौती दी जा सके।

SRH vs LSG DREAM 11 TEAM: पिच रिपोर्ट

हैदराबाद की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है, और इस बार भी कुछ अलग होने की उम्मीद नहीं है। गेंदबाजों को इस पिच से ज्यादा मदद नहीं मिलेगी, जिससे बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका मिलेगा। इस पिच पर 240 का स्कोर एक मजबूत लक्ष्य साबित हो सकता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है ताकि लक्ष्य का पीछा करते हुए परिस्थितियों का बेहतर फायदा उठाया जा सके।

SRH vs LSG DREAM 11 TEAM: मौसम का हाल

आपको बताते चलें कि मैच के दौरान मौसम साफ रहने की संभावना है। तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और आसमान में कुछ बादल दिख सकते हैं, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। इससे दर्शकों को बिना किसी रुकावट के रोमांचक मुकाबला देखने का मौका मिलेगा।

SRH vs LSG DREAM 11 TEAM: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद:- पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ईशान किशन, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, अभिनव मनोहर, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, एडम ज़म्पा और सिमरजीत सिंह

लखनऊ सुपर जायंट्स:- रिषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), निकोलस पूरन, आयुष बादोनी, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, रवि बिश्नोई, दिग्वेश सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ, प्रिंस यादव और शार्दुल ठाकुर

SRH vs LSG DREAM 11 TEAM

  • विकेटकीपर - हेनरिक क्लासेन, निकोलस पूरन (उपकप्तान), रिषभ पंत
  • बल्लेबाज - ईशान किशन, ट्रेविस हेड (कप्तान), मिशेल मार्श
  • ऑलराउंडर - अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम
  • गेंदबाज - पैट कमिंस, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर

READ MORE HERE :

गेंदबाजों के बाद डिकॉक ने कर दी राजस्थान की धुलाई, रियान पराग फिर हुए फेल; KKR ने 8 विकेट से जीता एकतरफा मैच

SRH के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे केएल राहुल, LSG के पूर्व कप्तान को जगह देने के लिए इस खिलाड़ी की कुर्बानी देंगे अक्षर पटेल

धोनी के फैन आकाश चोपड़ा ने कोहली पर साधा निशाना! क्या अय्यर की जगह कोहली होते तो पहले अपना शतक पूरा करते?

क्या श्रेयस अय्यर भारत के लिए सभी फॉर्मेटों में खेलने के लिए तैयार हैं?

सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल की कमाई से डेढ़ गुणा ज्यादा कीमत पर खरीदे 2 फ्लैट, फैंस नहीं कर पा रहे विश्वास!

'सीएसके के लिए मैं इम्पैक्ट प्लेयर नहीं हूं...' क्यों धोनी आईपीएल के इस नियम से हैं असहमत? खुद बताई वजह