आईपीएल 2023 में शनिवार को टूर्नामेंट के 58वां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH vs LSG) के बीच खेला गया। जहां LSG ने हैदराबाद को 7 विकेट से धूल चटाई। टीम के सामने 183 रन का बड़ा टारगेट था, जिसे लखनऊ ने आखिरी ओवर में 4 गेंद शेष रहते 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इस जीत के साथ ही लखनऊ ने न सिर्फ अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जीवित रखा, बल्कि 13 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल के टॉप-4 में भी वापसी की। हालांकि, मुकाबले के दौरान ऐसा कुछ देखने को मिला, जिसने क्रिकेट के खेल को शर्मसार कर दिया।
ये भी पढ़ेंः आखिर क्यों लगे हैदराबाद में Kohli-Kohli के नारे, बीच मैच दर्शकों ने क्यों किया हंगामा
Not at the dugout, but at the players. They hit Prerak Mankad on the head while he was fielding at long on. #noton https://t.co/4yxmuXh7ZF
फैंस ने किया निराश
दरअसल, SRH vs LSG मैच में वो हुआ जो नहीं होना चाहिए था। स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे कुछ सिरफिरे फैंस ने लखनऊ के खिलाड़ी प्रेरक मांकड़ (Prerak Mankad) के ऊपर नट और बोल्ट फेंके। मांकड़ जब बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे, तब कुछ फैंस ने उनके साथ ये दुर्व्यवहार किया। हद तो तब हो गई जब फैंस ने लखनऊ के डगआउट पर भी नट-बोल्ट फेंके। हालांकि डगआउट में मौजूद जोंटी रोड्स (Jonty Rodes) ने जानाकारी देते हुए बताया की फैंस ने डगआउट पर नहीं बल्कि खिलाड़ी पर नट-बोल्ट फेंके।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा- ''डगआउट पर नहीं (नट बोल्ट फेंके), बल्कि खिलाड़ियों पर.. प्रेरक मांकड़ लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे तभी ये उनके सिर पर जा लगे।''
कोहली के नाम का मचा शोर
फैंस यही नहीं रूके और लखनऊ के डगआउट की ओर देखते हुए कोहली-कोहली के नारे लगाने लगे। दरअसल मैच में पहली पारी के दौरान 19वें ओवर में थर्ड अंपायर ने एक नो बॉल लग रही बॉल को रिव्यू लेने पर लीगल बॉल करार दिया। जिस पर घरेलू टीम के दर्शक भड़क गए। उन्होंने अपनी बौखलाहट LSG की टीम के खिलाड़ियों पर बोतलें फेंक कर उतारी। दर्शक यहीं नहीं रुके, बल्कि उन्होंने लखनऊ की टीम के मेंटोर गौतम गंभीर को चिढ़ाने के लिए कोहली-कोहली (Kohli-Kohli) के नारे भी लगाने शुरू कर दिए।
याद दिला दें कि लखनऊ और बैंगलोर के बीच हुए विवादित मैच के बाद से फैंस लखनऊ और गौतम गंभीर को टारगेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
'Kohli Kohli' chants the Hyderabad crowd in front of the Lucknow Supergiants' dugout.pic.twitter.com/rRS6XGyTVe
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 13, 2023
मांकड़ का बोला बल्ला
मैच में मांकड़ ने अपने साथ बुरे बर्ताव का जवाब बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर दिया। युवा खिलाड़ी ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए केवल 45 गेंदों पर नाबाद 64 रन की पारी खेली। 142.22 के स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए।
ये भी पढ़ें- SRH vs LSG: पूरन के विस्फोट में उड़ी हैदराबाद, लखनऊ ने 7 विकेट से हराया
ये भी पढ़ें- लड़ाई के बाद केएल राहुल और विराट कोहली के बीच क्या हुई बात? Suresh Raina ने किया खुलासा