SRH vs LSG: पूरन के विस्फोट में उड़ी हैदराबाद, लखनऊ ने 7 विकेट से हराया

शनिवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइडर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH vs LSG) के बीच टूर्नामेंट का 58वां मैच खेला गया। जहां लखनऊ ने मेजबान हैदराबाद को 7 विकेट से धूल चटाई।

Untitlesign

SRH vs LSG, image ipl twitter

New Update

शनिवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइडर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH vs LSG) के बीच टूर्नामेंट का 58वां मैच खेला गया। जहां लखनऊ ने मेजबान हैदराबाद को 7 विकेट से धूल चटाई। LSG के सामने 183 रन का बड़ा टारगेट था, जिसे टीम ने आखिरी ओवर में 4 गेंद शेष रहते 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की जीत में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने तूफानी बैटिंग करते हुए केवल 13 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाए।

ये भी पढ़ें- लड़ाई के बाद केएल राहुल और विराट कोहली के बीच क्या हुई बात? Suresh Raina ने किया खुलासा

 

 

खराब हुई थी शुरुआत

टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरुआत खराब रही और चौथे ही ओवर में काइल मेयर्स (2) को ग्लेन फिलिप ने आउट कर दिया। इसके बाद क्विंटन डी कॉक ने प्रेरक मांकड़ के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 30 गेंदों पर 42 रन जोड़े। इस जोड़ी को मयंक मारकंडे ने डी कॉक (29) को आउट कर तोड़ा। 

इस विकेट के बाद लखनऊ ने हैदराबाद को कोई मौका नहीं दिया। प्रेरक मांकड और मार्कस स्टोइनिस ने लखनऊ के लिए मोर्चा संभाला। दोनों ने 43 गेंदों पर 73 रन जोड़कर ऑरेंज आर्मी के लिए मुश्किल खड़ी कर दी। इस साझेदारी को अभिषेक शर्मा ने 16वें ओवर में स्टोइनिस (40) को आउट कर तोड़ा। 

 

 

अभिषेक ने स्टोइनिस को आउट जरूर किया, लेकिन उनके इस ओवर में कुल 31 रन बने। स्टोइनिस और निकोलस पूरन ने मिलकर 5 छक्के लगाए।

देखते ही देखते मांकड़ ने अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया। वहीं पूरन काफी आक्रामक रूप में नजर आ रहे थे, उन्होंने 13 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 44 रन बनाए, जबकि मैन ऑफ द मैच प्रेरक मांकड़ के बल्ले से 45 गेंदों पर 64 रन देखने को मिले।

अब्दूल समद का बोला बल्ला

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन (47) टॉप स्कोरर रहे। क्लासेन शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए 29 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के जड़े। उनके अलावा युवा खिलाड़ी अब्दुल समद ने भी 25 गेंदों पर 4 छक्के और 1 चौके की मदद से नाबाद 37 रन बनाए।

SRH का ओपनिंग पेयर आज फिर फ्लॉप रहा। अभिषेक शर्मा (7) रन बनाकर युधविर सिंह को अपना विकेट दे बैठे। वहीं अनमोलप्रीत सिंह ने 27 गेंदों पर 36 रन की उपयोगी पारी खेली। राहुल त्रिपाठी (20) और कप्तान एडेन मार्करम 28 रन बनाकर आउट हुए। लखनऊ की ओर से कप्तान क्रुणाल पांड्या ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

#SRH vs LSG #Krunal Pandya #Nicholas Pooran
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe