SRH vs LSG Playing XI Prediction Today: आज IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच (SRH vs LSG) खेला जाएगा। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। SRH अपने खिलाड़ियों से खुश भी होगी क्योंकि उसने पहले ही मैच में 286 रन का स्कोर खड़ा कर डाला था, लेकिन टीम को गेंदबाजी की ओर से सावधान भी रहना चाहिए।
दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स है, जिसे टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 1 विकेट से हार मिली थी। दोनों ही टीमों के पास मजबूत बैटिंग लाइन-अप है, इसलिए इस भिड़ंत में खूब रनों की बारिश हो सकती है। तो आइए जानते हैं कि लखनऊ-हैदराबाद मैच में पिच का हाल कैसा रह सकता है, साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भी जानिए।
SRH vs LSG Pitch Report: पिच रिपोर्ट
पिछले करीब 2 साल से राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए जैसे स्वर्ग बनी हुई है। यहां निरंतर 200 से ज्यादा का स्कोर बनता रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स के औसत गेंदबाजी लाइन-अप के सामने SRH का तूफानी बैटिंग आईं-अप हो तो आज भी रनों की बारिश लगभग तय लग रही है। यहां आमतौर पर टीमें चेज करना पसंद करती हैं, इतना तय है कि यह मैच हाई-स्कोरिंग रहने वाला है।
SRH vs LSG Head to Head Record: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स अभी तक 4 बार आमने-सामने आए हैं। यह गौर करने वाली बात है कि इन चार मैचों में से SRH केवल एक बार जीत दर्ज कर पाया है, वहीं तीन बार लखनऊ ने बाजी मारी है। पिछले वर्ष यानी IPL 2024 में लखनऊ और हैदराबाद का एक ही मैच खेला गया था, जिसमें SRH की टीम को जीत मिली थी जो अभी तक आईपीएल में हैदराबाद की लखनऊ पर एकमात्र जीत भी है।
SRH vs LSG Playing XI: प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, सिमरजीत सिंह, मोहम्मद शमी।
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग XI: एडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर, आयुष बदोनी, शार्दुल ठाकुर, शहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, आवेश खान।
Read More Here:
Karun Nair: रंग लाई करुण नायर की मेहनत? इस तरह टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे खुले?