भारतीय प्रीमियर लीग 2025 का 40वां मुकबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) के बीच हैदराबाद के घरेलू मैदान राजीव गाँधी स्टेडियम में खेला जा रहा हैं। इस मुकाबले से पहले भारत को एक बड़े हादसे का सामना करना पड़ा हैं जहाँ जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था।

इस घटना में 26 लोगो की ह्त्या हुआ है वहीँ काफी लोग घायल हुए हैं। इस घटना की पूरी दुनिया में काफी ज्यादा निंदा की जा रही हैं। आईपीएल के दौरान ये घटना भी एक चर्चा का विषय बनी हुई है और टॉस के दौरान भी कप्तानो ने इस मामले के बारे में चर्चा की थी।

SRH vs MI: कप्तानो ने की निंदा:

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच इस मुकाबले के दौरान टॉस के समय हार्दिक पांड्या और पैट कमिंस ने दोनों ने इस घटना की निंदा की है और अपने विचार रखे हैं। टॉस के दौरान उनका बयान अभी चर्चा में हैं।

SRH vs MI: Hardik Pandya और Pat Cummins ने क्या कहा:

हार्दिक पांड्या ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा “यह हमारे लिए भी दिल दहला देने वाला है, हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।” पैट कमिंस ने कहा “मैं आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूँ।”

SRH vs BCCI ने उठाए बड़े कदम:

पहलागाम आतंकी हमले के बाद IPL मुकाबलों में भी शोक और संवेदना का माहौल देखने को मिल रहा हैं। आज हैदराबाद में खेले जा रहे SRH बनाम MI मैच से पहले खिलाड़ी और अंपायर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे हैं। मैच की शुरुआत एक मिनट के मौन के साथ होती है, ताकि हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी जा सके।

बीसीसीआई के निर्देश पर मैच में न तो कोई चीयरलीडर्स मौजूद हैं और न ही पारंपरिक आतिशबाजी होती है। आतंक के खिलाफ यह मौन विरोध और संवेदना देश भर में चल रहे शोक के माहौल को दर्शाता है।

Read More Here:

Vaibhav Suryavanshi की लिस्ट में शामिल हुआ CSK का युवा खिलाड़ी, यहां जानें कौन हैं Ayush Mhatre?

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।