आईपीएल 2025 में 23 अप्रैल को एक बार फिर से सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) की टीम आमने सामने होने वाली हैं। पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को आसानी से हरा दिया था।

Pat Cummins struck in the second over of the game, IPL 2025, Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad, Kolkata, April 3, 2025

आईपीएल 2025 के 41वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ये मुकाबला राजीव गाँधी इंटरनेशनल मैदान में खेला जाने वाला हैं। इस मुकाबले में हम हाई स्कोरिंग मुकाबला उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि इस मैदान पर बड़े स्कोर बनते हैं।

SRH vs MI: हेड टू हेड रिकॉर्ड:

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अभी तक आईपीएल के इतिहास में कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं। आईपीएल के इतिहास में अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 14 मुकाबले जीते है वहीँ मुंबई इंडियंस ने 10 मुकाबले गवाए हैं।

SRH vs MI: विनिंग प्रीडिक्शन

इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच एक अहम मुकाबला खेला जाने वाला हैं। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला इसीलिए अहम है क्योंकि जो भी टीम इस मुकाबले गवाती है तो उनका इस सीजन का सफ़र समाप्त हो सकता हैं।

हालिया फॉर्म सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है लेकिन इस मैदान के रिकॉर्ड और पिच को ध्यान में रखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद का इस मुकाबले में पलड़ा भारी हैं। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी माना जाता हैं।

SRH vs MI: अंक तालिका का हाल

इस मुकाबले से पहले दोनों ही टीमो का अंक तालिका में हाल के बारे में बात की जाए तो सनराइजर्स हैदराबाद 7 मुकाबले में 2 जीत के साथ 9वें पायदान पर मौजूद हैं। वहीं मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में 4 जीत के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर मौजूद हैं।

Read more:

IPL 2025 Points Table: पंजाब किंग्स ने आरसीबी को हराकर पॉइंट्स टेबल में किया बड़ा फेरबदल, जानें अब कौन सी 3 टीमें होंगी बाहर

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।