Table of Contents
SRH vs RR Toss Win: IPL 2025 के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया है। संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स को पहले बैटिंग का न्योता मिला है। बता दें कि SRH पिछले सीजन की फाइनलिस्ट टीम है, जबकि राजस्थान भी प्लेऑफ तक पहुंची थी।
SRH vs RR: राजस्थान के पास है मजबूत बैटिंग
टॉस जीतने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। पिच सूखी लग रही है, इसलिए बाद में इसका फायदा उठाने का प्रयास करेंगे। मुझे कप्तानी का भार मिला है, इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं। संजू सैमसन इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलेंगे। ईशान किशन और अभिनव मनोहर SRH के लिए अपना-अपना IPL डेब्यू कर रहे हैं।"
SRH vs RR: ईशान किशन कर रहे SRH के लिए डेब्यू
टॉस हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, "टीम का ढांचा पहले की तरह मजबूत है, कोच भी पिछले सीजन वाले हैं। पहले गेंदबाजी और बैटिंग से फर्क नहीं पड़ता, यहां काफी गर्मी है, इसलिए दूसरी पारी में बैटिंग करना सही रह सकता है। ईशान किशन और अभिनव मनोहर SRH के लिए डेब्यू कर रहे होंगे।"
SRH vs RR हेड टू हेड रिकॉर्ड जानें
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स एक-दूसरे की चिर प्रतिद्वंदी टीमें रही हैं। अभी तक दोनों के बीच 20 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 11 बार सनराइजर्स हैदराबाद ने बाजी मारी है, जबकि बाकी 9 मैच राजस्थान ने जीते हैं। यह भी चौंकाने वाली बात है कि पिछली 3 बार से SRH की टीम लगातार राजस्थान को हराती आ रही है।
SRH की प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी
RR की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।