वनडे विश्व कप (WC 2023) का आयोजन इस साल के अंत में भारत (India) में होना है। भारत में होने वाले वनडे विश्वकप के लिए अब तक कुल आठ टीमों क्वालिफाई कर चुकी हैं। अब 2 और टीमों को इस विश्व कप में एंट्री मिलनी बाकी है। इन बाकी बची दो जगहों के लिए टीमों का निर्णय क्वालिफायर मुकाबलों (World Cup Qualifiers) के जरिए होगा। ये क्वालिफाइंग मुकाबले इसी महीने जिम्बाब्वे में खेले जाएंगे।
इस आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालिफाइंग मुकाबलों में मेजबान जिम्बाब्वे, श्रीलंका, वेस्टइंडीज सहित कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें से टॉप 2 टीमों को विश्व कप का टिकट मिलेगा। ये क्वालिफायर मुकाबले 18 जून से 9 जुलाई के बीच खेले जाएंगे। इन क्वालीफायर मैचों के लिए श्रीलंका (Sri Lanka) ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान दासुन शनाका के हाथों में ही रहेगी।
ये भी पढ़ेंः WTC Final: तीसरे दिन का खेल हुआ समाप्त, Team India अच्छी वापसी के बाद भी बैकफुट पर
श्रीलंका टीम में मिली जूनियर मलिंगा को जगह, मगर मैथ्यूज बाहर
अपने स्क्वाड में श्रीलंका ने अपने ज़्यादातर अनुभवी खिलाड़ियों को जगह दी है। लेकिन टीम में पूर्व कप्तान और अनुभवी ऑलराउंडर एंजलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को जगह न मिलना हैरानी वाला फैसला है। टीम में हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ अपना ओडीआई डेब्यू करने वाले युवा खिलाड़ियों मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) और दुशान हेमंथा (Dushan Hemantha) को भी टीम में जगह दी है।
ये भी पढ़ेंः WC 2023: अहमदाबाद में खेलने का इच्छुक नहीं है Pakistan, इन शहरों में मांगे अपने मैच
जूनियर मलिंगा के नाम से मशहूर पथिराना हालांकि आईपीएल के जरिए अपनी पहचान पहले ही बना चुके हैं। वो आईपीएल में सीएसके के लिए खेलते हैं और धोनी के भरोसेमंद गेंदबाज भी बन चुके हैं। उनका IPL 2023 में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और CSK को इस बार खिताब दिलाने में उनका भी अहम रोल रहा था। टीम में बाकी नाम वही हैं, जिनकी अपेक्षा की जा रही थी।
ये भी पढ़ेंः Rohit Sharma का फ्लॉप शो जारी, सोशल मीडिया पर लोगों ने सुनाई खरी खोटी
श्रीलंका की स्क्वाड -
दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उपकप्तान और विकेटकीपर), दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, सादीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुशमंथा चमीरा, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, महेश तीक्षणा, मथीशा पथिराना और दुशान हेमंथा।
ये भी पढ़ेंः WTC Final: KS Bharath ने पकड़ा ऐसा कैच, कायल हो ICC ने किया वीडियो शेयर
विश्व कप क्वालिफायर में खेलने वाली टीमें
इस वनडे विश्व कप 2023 के क्वालीफायर मुकाबले में कुल 10 टीमें हिस्सा लेगी, जिसमें मेजबान जिम्बाब्वे के अलावा आयरलेंड, नीदरलैंड, यूएई, श्रीलंका, ओमान, स्कॉटलैंड, नेपाल, वेस्टइंडीज और यूएसए की टीमें शामिल है। इन्हें 2 ग्रुपों में बांटा गया है। दोनों ग्रुप्स की शीर्ष तीन टीमें सुपर 6 के लिए क्वालीफाई करेंगी, जिसमें से दो फाइनलिस्ट भारत में साल के अंत में आयोजित होने वाले विश्व कप का हिस्सा बनेंगी।