श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) के बीच खेले गए एशिया कप (Asia Cup) के दूसरे मैच में लंकाई टीम ने बांग्लादेश को आसानी से हराकर प्रतियोगिता में अपनी अच्छी शुरुआत की। डिफ़ेंडिंग चैंपियन लंकन लॉयन्स ने पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में बांग्ला टाइगर्स को 5 विकेट से मात दी।
ये भी पढ़ें: Asia cup पहले मैच में पाक ने नेपाल को हराया, 238 रनों से जीता मुक़ाबला
बांग्लादेशी बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन
A clinical bowling performance from Sri Lanka in Pallekele ⚡#AsiaCup2023 | #SLvBAN 📝: https://t.co/WcZaRL4LNI pic.twitter.com/T61ICq9mz6
— ICC (@ICC) August 31, 2023
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने के अपने कप्तान शाकिब के फैसले को टीम के बल्लेबाजों ने गलत साबित किया। नजमूल शंटो जरूर इसका अपवाद रहे। बाकी बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने पूरी तरह घुटने टेक दिए। शंटो के अलावा ओपनर नईम, तौहीद हृदय और अनुभवी विकेटकीपर रहीम ही 2 अंकों में पहुंच सके।
श्रीलंका (Srilanka) के मथिशा पथिराना और महीश तीक्षणा का सामना करना बांग्लादेशी बल्लेबाजों के लिए एक अनसुलझी पहेली की तरह रहा। शंटो को छोड़ सभी बल्लेबाज इन दोनों के आगे बेबस नजर आए। पूरी बांग्लादेशी टीम केवल 42.4 ओवर में ही 164 रनों पर सिमट गई। शंटो ने 122 गेंदों पर 89 रनों की जुझारू पारी खेली।
श्रीलंका के लिए मथिशा पथिराना ने जहां 32 रन देकर 4 विकेट लिए, तो वहीं महीश तीक्षणा ने 19 रन पर 2 विकेट प्राप्त किए। इनके अलावा धनंजय डी सिल्वा, वेलालगे और कप्तान दासून शनाका को 1-1 विकेट मिला। सिर्फ कसुन रजिता की ही झोली खाली रही।
ये भी पढ़ें: Virendra Sehwag ने बताया विश्व कप में, कोहली नहीं इनके होंगे ज्यादा रन
शुरुआती लड़खड़ाहट के बाद आराम से जीती श्रीलंका
Charith Asalanka, Sadeera Samarawickrama fire fifties to take Sri Lanka home 👌#AsiaCup2023 | #SLvBAN 📝: https://t.co/84oeN7UYIt pic.twitter.com/ryNf765TzC
— ICC (@ICC) August 31, 2023
जवाब में बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही, उसे शुरुआती झटके लगे, लेकिन फिर उसने आसानी से जीत हासिल कर ली। 13 रन के स्कोर पर करुणारत्ने को 1 के व्यक्तिगत स्कोर पर तस्कीन अहमद ने चलता कर दिया। फिर दूसरे ओपनर निशांका भी 14 रन पर आउट हो गए, तब टीम का स्कोर केवल 15 रन ही था।
ये भी पढ़ें: फिर होगी रिंकू और यश दयाल की टक्कर, पहली UP Cricket League कल से शुरू
इसके बाद लंकाई टीम को अगला झटका भी जल्द ही लग गया, जब विकेटकीपर कुसल मेंडिस भी 5 रन बनाकर जल्दी ही चलते बने। तब टीम का स्कोर 43 रन था। लेकिन फिर क्रीज़ पर सदरविक्रमा और असलंका जम गए। दोनों ने शानदार साझेदारी कर श्रीलंका को कठिनाइयों से बाहर निकाला।
इन दोनों की साझेदारी टीम को जीत की ओर ले जाती दिखाई दे रही थी, तभी सदरविक्रमा अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद मेहंदी हसन का शिकार हो गए। 121 रन के स्कोर पर अपना चौथा विकेट खोने के बाद 128 के स्कोर पर लंका ने धनंजय के रूप में अपना 5वां विकेट भी गंवा दिया।
ये भी पढ़ें: Major Dhyanchand ने देशप्रेम के कारण, ठुकरा दिया था हिटलर का प्रस्ताव
फिर असलंका ने फिफ्टी जड़ते हुए कप्तान शनाका के साथ मिलकर टीम को 39 ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया। बांग्लादेश (Bangladesh) के लिए कप्तान शाकिब ने 2 विकेट लिए। वहीं मेहंदी हसन, शोरिफुल और तस्कीन को 1-1 सफलता मिली।