भारत के खिलाफ श्रीलंका का बड़ा प्लान, Sanath Jayasuriya को दी ये बड़ी जिम्मेदारी

Sri Lanka Head Coach Sanath Jayasuriya: श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या को सोमवार को श्रीलंका की राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
Sri Lanka Head Coach Sanath Jayasuriya

Sri Lanka Head Coach Sanath Jayasuriya

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Sri Lanka Head Coach Sanath Jayasuriya: श्रीलंका के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) को सोमवार (08 जुलाई 2024) को श्रीलंका की राष्ट्रीय टीम का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया। जयसूर्या ने सोमवार को कहा कि बोर्ड ने क्रिस सिल्वरवुड की जगह लेने के लिए उनसे संपर्क किया था, जिन्होंने यूएसए और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप के बाद पद छोड़ दिया था। सनथ जयसूर्या पहले राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ता के रूप में काम कर चुके हैं। वह खेतारामा में अपने उच्च प्रदर्शन केंद्र में खिलाड़ियों और कोचों की प्रगति की देखरेख करते हुए सलाहकार के रूप में भी काम कर रहे हैं।

Sri Lanka Head Coach Sanath Jayasuriya

आपको बताते चलें कि हेड कोच का पद प्राप्त करने के बाद सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) ने कहा, “मुझे कोचिंग का कार्यभार संभालने के लिए कहा गया है और मैं इसे करने में खुश हूं।” वहीं श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ श्री एशले डी सिल्वा ने कहा, “जब तक हम कोई स्थायी समाधान नहीं ढूंढ लेते, तब तक सनथ अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट अनुभव के साथ राष्ट्रीय टीम का मार्गदर्शन करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं।”

गौरतलब है कि सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) मौजूदा लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2024 सीज़न के खत्म होने के बाद कोच के रूप में अपना कार्यकाल शुरू करेंगे। वह जुलाई और अगस्त में भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज़ और महीने के अंत में इंग्लैंड दौरे के लिए टीम के प्रभारी होंगे। सनथ जयसूर्या अंतर्राष्ट्रीय अनुभव का खजाना लेकर आए हैं और श्रीलंका क्रिकेट सेट-अप के साथ उनका करीबी जुड़ाव उन्हें अच्छा लाभ देगा। जयसूर्या ने खेल के तीनों फॉर्मेट में 586 बार श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें 42 शतक और 440 विकेट भी लिए हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 2011 में खेला था।

अवगत करवा दें कि क्रिस सिल्वरवुड अप्रैल 2022 से टी20 वर्ल्ड कप के अंत तक श्रीलंका क्रिकेट के पुरुष टीम के मुख्य कोच के रूप में काम कर चुके हैं। उनके कार्यकाल में श्रीलंका ने 2022 में एशिया कप जीता, लेकिन भारत में 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप में संघर्ष किया। श्रीलंका पिछले साल एशिया कप के फाइनल में भी पहुंचा था, लेकिन खिताबी मुकाबले में भारत से हार गया। वहीं श्रीलंका टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 चरण में जगह बनाने में विफल रहा, टीम ने समूह चरण में केवल एक जीत हासिल की।

 

 

READ MORE HERE :

Happy Birthday Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट को ‘दादा’ ने दिया था नया स्वरूप!

‘ज़िम्बाब्वे के खिलाफ धमाकेदार शतक के पीछे गिल के बल्ले का कमाल’ Abhishek Sharma ने किया बड़ा खुलासा!

IND vs ZIM Match Highlights: अभिषेक शर्मा की आंधी में उड़ा जिम्बाब्वे, भारत ने 100 रनों से जीता दूसरा टी20 मैच

MS Dhoni के जन्मदिन पर पत्नी साक्षी धोनी का सरप्राइज गिफ्ट, देखें वीडियो

 

#Ind Vs SL
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe