Stephen Fleming on Ravichandran Ashwin Youtube Channel: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) के बीच खेला गया। यह मैच 5 अप्रैल को चेपॉक में खेला गया। आईपीएल 2025 में चेन्नई का यह दूसरा होम ग्राउंड मैच था और अब तक चेन्नई सुपर किंग्स इन दोनों मैचों में हार चुकी है। 5 अप्रैल को हुए मैच में दिल्ली चेन्नई के खिलाफ 25 रन से जीत हासिल करने में सफल रही।

इस मैच में चेन्नई के बल्लेबाजों की फॉर्म पर कई सवाल उठे। इन सबके बीच चेन्नई के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के यूट्यूब चैनल पर चौंकाने वाला बयान दिया है।

फ्लेमिंग का अश्विन के यूट्यूब चैनल पर चौंकाने वाला बयान

मैच के बाद कोच स्टीफन फ्लेमिंग से प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक ऐसा सवाल पूछा गया, जिसने सभी को चौंका दिया। सवाल था- क्या रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के यूट्यूब चैनल पर टीम की आलोचना होना ड्रेसिंग रूम का माहौल बिगाड़ सकता है?

स्टीफन फ्लेमिंग ने इस सवाल पर आश्चर्य जताते हुए कहा, "मुझे तो यह भी नहीं पता था कि अश्विन का यूट्यूब चैनल है। मैं इस तरह की चीजों को फॉलो नहीं करता। मेरे लिए ये सब अप्रासंगिक हैं। मीडिया ही हमारे लिए ज्यादा जरूरी है।" फ्लेमिंग का यह जवाब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

क्यों उठा Ravichandran Ashwin के यूट्यूब चैनल पर सवाल?

दरअसल, हाल ही में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो आया था, जिसमें पैनलिस्ट ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम चयन नीति पर सवाल उठाए थे। खास तौर पर बाएं हाथ के स्पिनर नूर अहमद के चयन पर टिप्पणी की गई थी, जबकि नूर अहमद इस सीजन में अब तक 10 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

बल्लेबाजी बन रही है चिंता का विषय

चेन्नई सुपर किंग्स की हार का सबसे बड़ा कारण उनकी लगातार विफल होती बल्लेबाजी रही। विजय शंकर (69*) और एमएस धोनी (30*) मैच में नाबाद रहे, लेकिन उन्होंने रनों की गति को नहीं बढ़ाया, भले ही रन रेट 14 से ऊपर था।

कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने स्वीकार किया कि टीम को बड़े स्कोर का पीछा करने की रणनीति पर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, "हम सही बैटिंग कॉम्बिनेशन की तलाश में हैं। हमें टॉप-3 या 4 बल्लेबाजों से अच्छे रन चाहिए, ताकि फिनिशर सही समय पर आ सकें। फिलहाल हम संतुलन नहीं बना पा रहे हैं।"

Read More Here:

Sanjay Manjrekar ने CSK में MS Dhoni की भूमिका पर उठाए सवाल, RCB के खिलाफ 9वें नंबर पर की थी बल्लेबाजी

कभी नहीं सुना होगा ऐसा सैलरी हाइक, सात साल में 10 गुना बढ़ी श्रेयस अय्यर की IPL सैलरी

RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता

IPL 2025 के पहले 10 मैच, जानें कब किस टीम की होगी भिड़ंत; संडे को महामुकाबला

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।