चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में एमएस धोनी के संन्यास की अफवाहों ने खूब सुर्खियां बटोरीं। चेपॉक के मैदान पर पहली बार माही के माता-पिता मैच देखने पहुंचे थे। मैदान पर उतरने से पहले MS Dhoni ने उनके पैर छुए, और जैसे ही ये दृश्य कैमरे में कैद हुआ, सोशल मीडिया पर ऐसी रिपोर्ट्स तैरने लगीं कि शायद धोनी आज अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला खेलने वाले हैं।

MS Dhoni ने नहीं लिया रिटायरमेंट:

हालांकि, जब यह साफ हुआ कि ये महज अफवाह थी, तो चेन्नई और MS Dhoni के फैन्स ने राहत की सांस ली। मुकाबले में सीएसके को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 25 रनों से हार झेलनी पड़ी। धोनी आखिरी तक क्रीज पर डटे रहे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। ये चेन्नई की इस सीजन में लगातार तीसरी हार थी।

फ्लेमिंग ने दिया रिटायरमेंट पर जवाब

मैच के बाद जब मीडिया ने चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग से धोनी के रिटायरमेंट को लेकर सवाल पूछा, तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “नहीं, इस पर ब्रेक लगाने की जिम्मेदारी मेरी नहीं है। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं बस उनके साथ काम करने का आनंद ले रहा हूं। वो अब भी पूरे जोश में हैं। मैंने हाल ही में उनसे इस बारे में कोई बातचीत नहीं की है। ये सवाल आप लोग ही पूछ रहे हैं।”

Image

MS Dhoni इस मुकाबले में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए और 26 गेंदों पर 30 रन बनाए। उन्होंने विजय शंकर के साथ छठे विकेट के लिए 84 रन की अहम साझेदारी भी की, लेकिन जीत दूर ही रह गई। शंकर ने 54 गेंदों में 69 रन की नाबाद पारी खेली।

चेन्नई की लगातार तीसरी हार

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 183 रन बनाए। केएल राहुल ने 51 गेंदों में 77 रन की तूफानी पारी खेली, वहीं अभिषेक पोरेल ने 20 गेंदों में 33 रन जोड़े। अंतिम ओवर्स में ट्रिस्टन स्टब्स ने भी तेजी से 12 गेंदों में 24 रन ठोके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने सिर्फ 74 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए। इसके बाद MS Dhoni और शंकर ने मोर्चा संभालने की कोशिश की, लेकिन मैच चेन्नई के हाथ से निकल चुका था।

Read more:

RR vs PBKS: पंजाब किंग्स को मिली IPL 2025 की पहली हार, राजस्थान रॉयल्स ने घर में घुसकर रौंदा; संजू का ये पैंतरा आया काम

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।