Table of Contents
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 का सफ़र निराशाजनक रहा है जहाँ इस सीजन में वे सिर्फ एक ही मुकाबला जीत पाए हैं। इस सीजन महेंद्र सिंह धोनी ने वापिस से कमान संभाल ली है जहाँ उनके कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए है और ये सीजन मिस करने वाले हैं।
महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भी चेन्नई सुपर किंग्स के भी हाल में सुधार नहीं हुआ था और उन्हें केकेआर के खिलाफ एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। उनका अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हैं। इसी बीच Stephen Fleming ने एक हैरान करने वाला बयान दिया हैं।
Stephen Fleming ने बताया मुश्किलें
चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच Stephen Fleming को भी पता है टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा “यह एक बड़ी चुनौती है, इसमें कोई संदेह नहीं है। इसलिए हमें इसे छोटे-छोटे चरणों में देखना होगा और तीनों पहलुओं में बेहतर होने के लिए काम करना जारी रखना होगा. पिछले मैच में हमने बेहद खराब प्रदर्शन किया जिसका मुझे दुख है।
गलतियों से सिखने की है जरुरत
Stephen Fleming ने आगे कहा, “टीम अभी भी अपनी पिछली गलतियों से सीखने की कोशिश कर रही है। हम चाहते हैं कि हम वही ब्रैंड बने जिसके लिए हम पिछले कुछ सालों से जाने जाते हैं। वहीं हमारे खिलाड़ियों को अपनी बेस्ट फॉर्म लानी होगी। हमें काफी मेहनत करनी है. हम मोटिवेशन लाना चाहते हैं. लेकिन ये सिर्फ शब्दों को लेकर नहीं है। खिलाड़ियों को लम्हें चुराने होंगे और अपनी फॉर्म वापस पानी होगी।
MS Dhoni के हाथों में जादू की छड़ी
Stephen Fleming ने महेंद्र सिंह धोनी के बारे में बात करते हुए कहा “महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में जादू की छड़ी नहीं है कि वो सबकुछ बदल देंगे. वो हमें दूसरी ओर नहीं पहुंचा सकते। वरना वो कबकी कर चुके थे. हमें धोनी के साथ मिलकर मेहनत करनी होगी तभी कमाल हो पाएगा।
Read More Here:
रेड छोड़कर ग्रीन जर्सी में क्यों उतरी RCB टीम? जानिए इसके पीछे की दिलचस्प कहानी और कैसा है रिकॉर्ड
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।