Steve Smith: रविवार, 9 फरवरी को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने टेस्ट क्रिकेट में 200 कैच लेने वाले अपने देश के पहले खिलाड़ी बनकर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। ​​स्मिथ ने श्रीलंका की दूसरी पारी के 64वें ओवर में नाथन लियोन की गेंद पर कुसल मेंडिस का कैच लेकर इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज करा लिया है।

200 कैच लेने वाले वे दुनिया के 5वें क्रिकेटर

स्मिथ ने मैच में कुल पांच कैच लिए हैं। इसी के साथ 200 कैच लेने वाले वे दुनिया के 5वें क्रिकेटर बन गए हैं। इनके अलावा राहुल द्रविड़, जैक्स कैलिस, महेला जयवर्धने और जो रूट का नाम भी शामिल है। पूर्व भारतीय कप्तान और मुख्य कोच द्रविड़ 164 मैचों में 210 कैच के साथ टेस्ट में सबसे सफल आउटफील्डर हैं और उनके बाद रूट (Joe Root) (207), जयवर्धने (Mahela Jayawardene) (205) और कैलिस (200) का नंबर आता है। स्मिथ को यह कीर्तमान स्थापित करने के लिए सिर्फ 116 मैच लगे। स्मिथ ने अब दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस की बराबरी कर ली है, जिनके नाम भी 200 कैच हैं, लेकिन उन्होंने स्मिथ से 50 टेस्ट ज्यादा खेले हैं ।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा कैच

राहुल द्रविड़ - 164 टेस्ट में 210 कैच

जो रूट - 152 टेस्ट में 207 कैच

महेला जयवर्धने - 149 टेस्ट में 205 कैच

स्टीव स्मिथ - 116 टेस्ट में 200 कैच

जैक कैलिस - 166 टेस्ट में 200 कैच

रिकी पोंटिंग - 168 टेस्ट में 196 कैच

इन सभी खिलाड़ियों में स्मिथ और जो रूट ही एकमात्र सक्रिय खिलाड़ी हैं। दोनों ही राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट में कैचिंग के मामले में नए रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार हैं।