Steve Smith Stats vs India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला दुबई के मैदान में खेला जा रहा है। इस सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था।

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी सोच समझ कर बल्लेबाज़ी कर रही है जहाँ भारत ने भी कुछ विकेट चटकाए है। इस मुकाबले में भारत ने सबसे बड़े दुश्मन ट्रेविस हेड को भारतीय गेंदबाज़ी ने वापिस भेज दिया था लेकिन स्टीव स्मिथ अभी भारतीय टीम के लिए सरदर्द बने हुए हैं।

Steve Smith बने भारत के सर दर्द

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाज़ी कर रही है लेकिन भारतीय टीम लगातार अंतराल पर विकेट चटका रही हैं। हालाँकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस मुकाबले में Steve Smith भारतीय टीम के लिए सर दर्द बने हुए हैं।

इस खबर को लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की तरफ से Steve Smith कप्तानी पारी खेलते हुए 96 गेंदों में 73 रनों की पारी पर बल्लेबाज़ी कर रहे है। इस वक़्त ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ और एलक्स कैरी बल्लेबाज़ी कर रहे है और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 35 ओवर में 186 रन है।

भारतीय टीम चटकाना चाहेगी विकेट

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है जहाँ भारत की तरफ से लगातार अंतराल पर विकेट गवाए है जहां भारतीय टीम अंतिम के ओवरों में भी अच्छी गेंदबाज़ी करने का प्रयास करना चाहेगी। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को इस मुकाबले में 250 के स्कोर के पास ऑल आउट करने का प्रयास करना चाहेगी।

ICC वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट में स्मिथ

65 बनाम PAK, एडिलेड, CWC 2015 क्वार्टर फाइनल
105 बनाम IND, सिडनी, CWC 2015 SF
56* बनाम NZ, मेलबर्न, CWC 2015 फाइनल
85 बनाम ENG, एजबेस्टन, 2019 SF
30 बनाम SA, कोलकाता, CWC 2023 SF
4 बनाम IND, अहमदाबाद, CWC 2023 फाइनल
73 बनाम IND, दुबई, CT 2025 SF

Read more:

IND vs AUS: दुबई में सिर्फ 3 बार 250 से ज्यादा रन हुए चेज, भारत को इसलिए ऑस्ट्रेलिया को जल्दी रोकना जरूरी