IPL 2025: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होना है और इसके लिए दुनिया के तमाम दिग्गजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। अब इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भी होना रजिस्ट्रेशन कराया है। उन्होंने 2 करोड़ के प्राइस कैप में अपना नाम लिस्ट किया है।
बता दें कि स्मिथ इससे पहले भी आईपीएल में खेलते हुए नजर आये हैं और टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। हालाँकि, आईपीएल 2024 के दौरान उन्हें नीलामी में किसी भी टीम ने अपने साथ नहीं जोड़ा था। ऐसे में वे आईपीएल 2024 के दौरान कमेंट्री की भूमिका निभाते हुए नजर आए थे।
आईपीएल 2024 में कमेंट्री की भूमिका निभाते हुए नजर आए थे स्मिथ
दरअसल, आईपीएल 2024 के दौरान स्मिथ कमेंट्री की भूमिका निभाते हुए नजर आए थे। बता दें कि उन्हें किसी भी फ्रैंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल नहीं किया था और ऐसे में वे कमेंटेटर की भूमिका में नजर आए थे। हालाँकि, अब उन्होंने अगले सीजन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।
बता दें कि स्मिथ आईपीएल में कप्तानी कर चुके हैं और उन्होंने अपनी अगुवाई में पुणे सुपर जायंट्स को आईपीएल के फाइनल में भी पहुंचाया था। ऐसे में अब उम्मीद है कि उन्हें अगले सीजन में कोई टीम अपने स्क्वॉड में शामिल करेगी।
2 करोड़ के प्राइस कैप में स्मिथ ने कराया रजिस्ट्रेशन
स्मिथ उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है, जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन 2 करोड़ के प्राइस कैप में कराया है। बता दें कि आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को होना है। इस नीलामी में कई दिग्गज खिलाड़ी नजर आने वाले हैं और यह देखना होगा कि स्मिथ को अगले सीजन ले लिए कौन-सी टीम अपने स्क्वॉड में शामिल करेगी।
READ MORE HERE :
Virat Kohli Birthday: विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना जन्मदिन, उनसे जुड़ी जानें कुछ खास बातें
Virat Kohli Birthday: किंग कोहली को जन्मदिन पर दिग्गजों ने दी बधाई, जानिए किसने क्या-क्या कहा?
Virat Kohli Top 5 Innings: विराट कोहली के जन्मदिन के अवसर पर देखिए उनके करियर की टॉप 5 बेस्ट पारियां
Virat Kohli के जन्मदिन के मौके पर कप्तान रोहित शर्मा की कुछ खास बातें, जानें हिटमैन ने क्या कहा?