Steve Smith Withdraws Noor Ahmad Run Out Appeal During AUS vs AFG Champions Trophy Match: ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (AUS vs AFG) का बेहद महत्वपूर्ण मुकाबला 28 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया। अफगान टीम ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 273 रन लगाए, लेकिन पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने खेल भावना का एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया।
Steve Smith Withdraws Noor Ahmad Run Out Appeal During AUS vs AFG Champions Trophy Match
यह मामला अफगानिस्तान की पारी के 47वें ओवर का है। एक छोर पर अजमतुल्लाह उमरजई बैटिंग कर रहे थे, वहीं दूसरे छोर पर नूर अहमद मौजूद थे। नूर अहमद यह सोच कर अपनी क्रीज से बाहर चले गए थे कि ओवर समाप्त हो चुका है, तभी ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर जोश इंग्लिश ने उनकी गिल्लियां बिखेर दीं।
जैसे ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को अंदाजा हुआ, तभी उन्होंने खेल भावना का शानदार उदाहरण देते हुए अपनी अपील वापस ले ली। स्मिथ ने अंपायर से अपील वापस लेने का आग्रह किया, जिससे नूर अहमद ने अपनी पारी को जारी रखा। हालांकि वो केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए थे।
ICC के नियमों की मानें तो नूर अहमद को आउट करार दिया जाना चाहिए था, लेकिन स्टीव स्मिथ ने अपील वापस ले ली थी। कुछ ऐसी ही घटना 2006-2007 के समय सामने आई थी। श्रीलंका के प्लेयर मुथैया मुरलीधरन अपनी क्रीज से बाहर थे, तभी न्यूजीलैंड के विकेटकीपर ब्रेंडन मैकुलम ने गिल्लियां बिखेर दी थीं। हाल ही में इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो को भी बिना ओवर पूरा हुआ क्रीज से बाहर आने पर रन आउट दे दिया गया था।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।