Steve Smith: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ का शानदार फॉर्म बरकरार है। टेस्ट क्रिकेट खत्म होने के बाद अब ये खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं। स्मिथ (Steve Smith) ने सिडनी सिक्सर्स के लिए बिग बैश लीग 14 में तूफानी शतक ठोक दिया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की और मैदान पर जहां मर्जी वहां शॉट खेला।

Steve Smith ने बिग बैश लीग में ठोका ताबड़तोड़ शतक

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे बिग बैश लीग 2024-25 (Big Bash League 2024-25) में 11 जनवरी को मैच नंबर-30 खेला गया। इस मैच में सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स आमने-सामने थी। पर्थ की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने आई सिडनी की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उन्होंने अपना पहला विकेट महज 18 के स्कोर पर गंवा दिया।

जॉश फिलिप 9 रन बनाकर बेहरनडॉर्फ के शिकार बने। अगले बल्लेबाज कुर्टिस पैटरसन भी 12 रन का योगदान देकर चलते बने। हालांकि इसके बाद स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और कप्तान मोहइसेस हेनरिक्स ने न केवल टीम को संभाला बल्कि एक बड़े स्कोर तक भी पहुंचाया।

स्मिथ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों पर शतक ठोका। आउट होने से पहले उन्होंने 64 गेंदों पर 10 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 121 रन ठोके। इस दौरान उन्होंने 189.06 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की पिटाई की। बता दें कि इस सेंचुरी के साथ स्टीव स्मिथ ने बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा (3) शतक के बेन मैकडरमॉट के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।

वहीं हेनरिक्स ने 28 बॉल पर 46 रन बनाए। इन पारियों के दम पर सिडनी सिक्सर्स ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 220 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने आई पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 206 रन ही बना सकी। सिडनी ने 14 रनों से इस मैच को जीत लिया।

यहां देखें वीडियो:

Read More Here:

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका सीरीज के लिए स्क्वॉड का किया ऐलान, Steve Smith कप्तान, पैट कमिंस समेत ये खिलाड़ी बाहर

Akash Deep Injury Updates: एक महीने के लिए बाहर हुए आकाश दीप, चयनकर्ताओं की बढ़ी मुश्किलें!

NZ vs SL: दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका को 112 रनो से हराकार न्यूज़ीलैंड ने जीती 3 मैचों की वनडे सीरीज!

ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचाने के बाद Nitish Kumar Reddy करेंगे Ranji Trophy में वापसी