Steve Smith VS Travis Head: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins ) इस महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में शायद नहीं खेल पाएंगे। इसे लेकर हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ( Andrew Mcdonald) ने एक बड़ा बयान दिया है। मैकडोनाल्ड के कहा, "पैट कमिंस किसी भी तरह की गेंदबाजी फिर से शुरू नहीं कर पाए हैं, इसलिए उनके खेलने की संभावना काफी कम है, इसलिए इसका मतलब है कि हमें कप्तान की जरूरत है." अब इसके बाद से स्टीव स्मिथ या ट्रैविस हेड में से किसी एक के टीम की कमान संभालने की संभावना बन गई है।
कौन संभालेगा ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी
दरअसल पैट कमिंस अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण श्रीलंका में टेस्ट सीरीज से बाहर रहने के बाद से ट्रेनिंग फिर से शुरू नहीं कर पाए। इसके साथ ही वें टखने की समस्या से भी जूझ रहे हैं. यह समस्या उन्हें भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Boarder Gavaskar Trophy) के दौरान उभर आई थी. अब बात यह उठती है की ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी संभालेगा कौन। इसमें दो धाकड़ खिलाडियों का नाम सबसे ऊपर उभर कर आ रहा है। जो हैं स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड।
Steve Smith VS Travis Head- किसको मिलेगा मौका
अब अगर स्टीव स्मिथ की बात करे तो श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में स्मिथ ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 251 गेंद पर 12 चौके और 2 छक्के की मदद से 141 रन बनाये थे। मैकडोनाल्ड ने कहा की "स्टीव ने यहां (श्रीलंका के खिलाफ) पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने पूरे सफर में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (One Day International Cricket) में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. इसलिए यह उन दोनों के बीच है." उन्होंने आगे कहा की ""स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड वे दो खिलाड़ी हैं जिनके साथ हम बातचीत कर रहे हैं, जबकि हम पैट के साथ मिलकर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम बना रहे हैं। वे दो खिलाड़ी हैं जिनके नाम पर हम नेतृत्व पद के लिए विचार कर रहे हैं।" ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हेज़लवुड और कमिंस दोनों को शामिल करते हुए टीम जारी की है। हालांकि नियमों के अनुसार 12 फरवरी तक टीम में बदलाव किया जा सकता है।
Read More Here:
इंग्लैंड सीरीज में Varun Chakravarthy ने बनाया अनोखा कीर्तिमान, अपना ही पिछला रिकॉर्ड किया ध्वस्त
Virat Kohli की जबरदस्त फिटनेस बरकरार, ट्रेनिंग के दौरान सिक्स-पैक एब्स की तस्वीरें हुई वायरल