Steve Smith: हाल ही में बिग बैश लीग के दौरान ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बैटर स्टीव स्मिथ के भविष्य को लेकर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में स्मिथ (Steve Smith) ने कहा कि उनकी ख्वाहिश 2028 ओलंपिक तक खेलने की है। इसका मतलब है कि अगले 2,3 साल ये दाएं हाथ के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अपनी सेवाएं देते रहेंगे। उन्होंने अपने हालिया बयान में क्या कुछ कहा, आगे इस आर्टिकल में हम जानेंगे।

Steve Smith 2028 ओलंपिक खेलने की रखते हैं चाहत

ऑस्ट्रेलिया के लिए करीब 350 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाले स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का फिलहाल रिटायरमेंट लेने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने एक ताजा इंटरव्यू के दौरान अपने आगे के करियर को लेकर बताया कि वह लॉस एंजेलस में होने वाले 2028 ओलंपिक खेलकर ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को विराम देंगे। वहीं इसके बाद भी वह टी20 क्रिकेट खेलने जारी रखेंगे।

स्मिथ ने अपने बयान में कहा,

"मैं 2028 ओलंपिक खेलना चाहूंगा। देखते हैं मैं लॉन्ग-फॉर्म क्रिकेट के मामले में कितना आगे जाता हूं। लेकिन मैं कुछ सालों के लिए शॉर्ट-फॉर्मैट क्रिकेट खेलने जारी रखूंगा।"

विराट कोहली को बनाया गया 2028 ओलंपिक का चेहरा

बता दें कि 2028 ओलंपिक में एक बार फिर क्रिकेट को शामिल किया गया है। इससे पहले यह 1900 ओलंपिक के दौरान खेला गया था। साल 2023 में ओलंपिक असोसिएशन ने इसकी घोषणा की थी। टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को ओलंपिक का फेस बनाया गया। ओलंपिक की अधिकारिक वेबसाइट पर जो आर्टिकल पब्लिश की गई, उसमें विराट को फीचर किया गया था।

यहां देखें ट्वीट:

Read More Here:

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका सीरीज के लिए स्क्वॉड का किया ऐलान, Steve Smith कप्तान, पैट कमिंस समेत ये खिलाड़ी बाहर

Akash Deep Injury Updates: एक महीने के लिए बाहर हुए आकाश दीप, चयनकर्ताओं की बढ़ी मुश्किलें!

NZ vs SL: दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका को 112 रनो से हराकार न्यूज़ीलैंड ने जीती 3 मैचों की वनडे सीरीज!

ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचाने के बाद Nitish Kumar Reddy करेंगे Ranji Trophy में वापसी

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।