भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में होने वाले टेस्ट मैच से होगी। वहीं 5वां और आखिरी मैच 3 जनवरी 2025 से सिडनी में खेला जाएगा। बता दें कि इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इस बात की चर्चा जोरों पर है कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ किस क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे। ऐसे में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने स्मिथ के बल्लेबाजी क्रम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि इस बारे में फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है।
मैकडोनाल्ड ने इस बात को भी स्वीकारा है कि स्मिथ के बल्लेबाजी क्रम को लेकर काफी अफवाहें चल रही है। उन्होंने कहा, “यह सवाल सभी के जुबां पर है। हमारी नजर भी इस पर है, लेकिन हम अभी इसे लेकर किसी फैसले पर नहीं पहुंचे हैं। हालांकि, अगर मैं यह कहूं कि इस पर चर्चा नहीं चल रही है तो यह गलत होगा। हम सभी चीजों का जल्द ही खुलासा करेंगे।”
हालांकि, कयास लगाए जा रहे है कि स्टीव स्मिथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। क्योंकि धाकड़ खिलाड़ी डेविड वॉर्नर के संन्यास लेने के बाद स्मिथ के कंधों पर ज्यादा जिम्मेदारी आ गई है। उन्हें मिडिल ऑर्डर को संभालने का दायित्व मिल सकता है।
स्टीव स्मिथ का टेस्ट रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अब तक 109 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 56.97 की औसत से 9685 रन बनाए हैं। इस दौरान स्मिथ ने 4 टेस्ट बतौर ओपनर खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28.50 की औसत से 171 रन बनाए हैं।
भारत का पलड़ा भारी
आपको बता दें कि पिछले कुछ वर्षों से भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ टेस्ट में पलड़ा भारी रहा है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018-19 और 2020-21 सीजन में उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज जीती है। रिकॉर्ड के मुताबिक, भारत ने कुल 10 बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पांच बार यह ट्रॉफी जीती है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 2014-15 सीजन के बाद से कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।
READ MORE HERE :
CSK vs RCB: यश दयाल ने Virat Kohli को दिया क्रेडिट, सुनाया IPL 2024 का एक अनोखा किस्सा!
क्या बांग्लादेश से डर गई बीसीसीआई, जानिए अचानक बांग्लादेश के खिलाफ कैसे हुई Jasprit Bumrah की वापसी