Sanath Jayasuriya: श्रीलंका की क्रिकेट टीम पिछले कुछ सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट में संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। वो श्रीलंका की टीम जिसमें एक समय पर कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, सनथ जयसूर्या, लसिथ मलिंगा और मुथैया मुरलीधरन जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेल चुके हैं, वो टीम इस समय संघर्ष करती हुई दिखाई दे रही है।
एक टीम जिससे विश्व की तमाम टीमें खेलते हुए भी डरती थीं लेकिन अब वो टीम उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। हालाँकि, पिछले कुछ महीनों से इस टीम में एक अलग तरह का जोश दिखाई दे रहा है। दरअसल, इस समय श्रीलंका की टीम की कोचिंग सनथ जयसूर्या निभा रहे हैं और उनकी कोचिंग में टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। यही नहीं श्रीलंका की युवा टीम ने भारत और इंग्लैंड जैसे मजबूत टीमों को भी हराया है।
Sanath Jayasuriya की कोचिंग में श्रीलंका का दमदार प्रदर्शन
जयसूर्या जबसे टीम के हेड कोच बने हैं, टीम का मनोबल एक अलग स्तर पर दिखाई दे रहा है। इस युवा टीम के साथ उन्होंने भारत और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों को हराया है। दरअसल, श्रीलंका की टीम ने भारत के खिलाफ 2-0 से वनडे सीरीज को अपने नाम किया था। इसके बाद इस टीम ने इंग्लैंड में जाकर टेस्ट मैच अपने नाम किया।
इसके अलावा जिस न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को घर में घुसकर टेस्ट सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया, उसे टेस्ट श्रृंखला में 2-0 से बुरी तरह से हराया। इसके लावा इस टीम ने वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीम के खिलाफ भी टी-20 सीरीज को अपने नाम किया, जबकि विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज को भी इस युवा टीम ने अपने नाम किया।
जयसूर्या की कोचिंग का ही कमाल था कि जिस कीवी टीम ने भारत को टेस्ट सीरीज में भारत को हारने के बाद श्रीलंका की टीम से टी-20 सीरीज खेली तो वो ड्रॉ रही। इस श्रृंखला में दो मैच खेले गए और एक-एक मैच दोनों टीमों ने अपने नाम किया। तो वहीं लंकाई टीम ने अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज को भी अपने नाम कर लिया है। इस समय दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जा रही है और इसके पहले दोनों मैचों में श्रीलंका ने जीत दर्ज कर लिया है। ऐसे में अब जयसूर्या की कोचिंग में ये टीम एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचाने को तैयार है।
READ MORE HERE :
पिता बनने के बाद Rohit Sharma ने दी पहली प्रतिक्रिया, सोशल मीडिया पर शेयर की भावुक पोस्ट
भारत को लगा बड़ा झटका! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हुए Shubman Gill
Rohit Sharma के दूसरी बार पिता बनने पर मुंबई इंडियंस ने खास अंदाज में दी बधाई