पिछले कुछ सालों में क्रिकेट मैचों में बढ़ोत्तरी होने के बाद से खिलाड़ियों के इंजर्ड होने का सिलसिला भी बड़ा है। अब खिलाड़ी ज्यादा चोटिल होने लगे हैं। इस बार आईपीएल 2023 में तो खिलाड़ियों के इंजर्ड होने का सिलसिला कुछ ज्यादा ही लंबा हो गया है। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो हर थोड़े समय बाद इंजर्ड होते रहते है।
ऐसे खिलाड़ियों में भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर दीपक चाहर भी शामिल हैं। ये दोनों खिलाड़ी काफी लंबे समय से अधिकांश समय अपनी इंजरी के कारण खेल के मैदान से बाहर ही रहे हैं। बुमराह तो अभी भी बाहर हैं, लेकिन दीपक चाहर ने आईपीएल में वापसी की थी। लेकिन शुरुआती दो मैच बाद ही वो एक बार फिर चोट के चलते बाहर हो गए हैं। उनकी इस इंजरी पर पूर्व कोच रवि शास्त्री ने तंज़ कसा है।
ये भी पढ़ें: Yaari Exclusive: Virat Kohli की शादी के कारण कैंसिल हुआ था मैच, BASU DA ने किया खुलासा
रवि शास्त्री ने चाहर के बारे में कहा
पूर्व ऑलराउंडर रवि शास्त्री ने दीपक चाहर पर व्यंग करते हुए कहा है कि "जिस तरह चाहर बार-बार NCA जा रहे हैं, इसे इस तरह से समझिए, काफी खिलाड़ी ऐसे हैं जो एनसीए के स्थायी निवासी बन गए हैं। और ऐसा लगता है कि जल्द ही उन्हें वहां रहने की अनुमति भी मिल जाएगी, जब भी वे चाहें वहां जाकर रह सकेंगे। लेकिन ये कोई अच्छी बात नहीं है। आप बार-बार चोटिल हों, आप इतना क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं।"
ये भी पढ़ें: रोमांटिक हुए रोहित, मुंबई की जीत के तुरंत बाद पत्नी रितिका को लगाया वीडियो कॉल
आगे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रवि ने कहा "मेरा मतलब है कि अगर आप लगातार चार मैच भी नहीं खेल सकते, फिर आप एनसीए में क्यों जा रहे हैं? ये क्या हुआ आप वापस आते हैं और तीन मैचों के बाद आप फिर वहां वापस पहुंच जाते हैं। इसलिए फले आप सुनिश्चित करें कि आप पूरी तरह फिट हैं, फिर वापस लौटें और जब एक बार वापस आएं, तो कोई संशय नहीं रहना चाहिए।"
ये भी पढ़ें: CSK के लिए आज दोहरा शतक लगाएंगे MS Dhoni, बदल जाएगा इतिहास
इसके बाद पूर्व कोच शास्त्री ने कहा "यह न केवल टीम के लिए बल्कि साथी खिलाड़ियों, बीसीसीआई और विभिन्न फ्रेंचाइजी के कप्तानों के लिए भी निराशाजनक है। मैं एक गंभीर चोट की बात समझ सकता हूं। लेकिन अगर हर चार गेम के बाद कोई हैमस्ट्रिंग या उसके कमर को छूता है तो आप सोचने लगते हैं कि वास्तव में ये क्या चल रहा है। भले ही आप क्रिकेट खेलते हों या नहीं। आईपीएल में सिर्फ चार ओवर करने होते हैं और तीन घंटे में खेल खत्म हो जाता है, वहां यह स्थिति हास्यास्पद है।"