आईपीएल के 59वे मैच के बाद ऑरेंज कैप में फिर एक बार बदलाव देखने को मिला है l साई सुदर्शन और शुबमन गिल दोनों ने कल अपना शतक जड़ा जिसके बाद Sai Sudharshan फिर एक बार ऑरेंज कैप की रेस में आ गए है l गायकवाड़ की निराशाजनक परफॉरमेंस के कारण वो अभी भी दूसरे स्थान पर है l
बात करे ऑरेंज कैप की तो विराट कोहली 634 रन के साथ पहले स्थान पर बने हुए है l गायकवाड़ जिनके पास मौका था विराट के एक बार फिर नज़दीक पहुँचने का कल के मैच में 0 रन पर आउट होके उन्होंने यह मौका गवा दिया और अभी भी दूसरे स्थान पर 541 रन के साथ बने हुए है l तीसरे स्थान पर आते है ट्रैविस हेड जिन्होंने अब तक 11 मुकाबलों में 533 रन बनाए है l चौथे स्थान पर आ चुके है साई सुदर्शन जिन्होंने कल शानदार बल्लेबाज़ी कर 103 रन बनाए l सुदर्शन ने अब तक 527 रन बनाए है l पाँचवे स्थान पर आते है संजू सेमसन जिन्होंने 11 मुकाबलों में 471 रन बनाए है l
वही अगर अब बात करे पर्पल कैप की तो हर्षल पटेल पहले स्थान पर आते है जहा उन्होंने 12 मुकाबलों में 20 विकेट ली है, दूसरे स्थान पर जसप्रीत बुमराह का नाम आता है जिन्होंने 12 मुकाबलों में 18 विकेट ली है l तीसरे स्थान पर वरुण चक्रबोर्ती का नाम है जिन्होंने अब तक 11 मुकाबलों में 16 विकेट ली है l अर्शदीप सिंह का नाम चौथे स्थान पर है और उन्होंने अपने नाम 16 विकेट करी है l नटराजन का नाम पाँचवे स्थान पर है जहा उन्होंने 10 मुकाबलों में 15 विकेट ली है l
कल के मुकाबले की बात करे तो गिल और सुदर्शन ने पहले बल्लेबासी कर 210 रन की साझेदारी बनाई जहा गिल ने 55 गेंदों पर 104 रन बनाए वही सुदर्शन ने 51 गेंदों में 103 रन बनाए और गुजरात को 231 के लक्ष्य तक पहुँचा दिया l चेन्नई का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा l डेरिल मिशेल और मोईन अली ने आके चेन्नई के लिए थोड़े रन जोड़े जहा मिशेल ने 34 गेंदों में 63 रन बनाए वही मोईन अली ने 36 गेंदों में 56 रन बनाए l गुजरात की तरफ से मोहित शर्मा ने चेन्नई की 3 विकेट चटकाई l
Read more here :
IRELAND से हार कर भी BABAR AZAM ने की VIRAT KOHLI की बराबरी-PAK VS IRE
IPL 2024: SHUBMAN GILL पर लगा 24 LAKH का जुर्माना
"घमंडी हार्दिक पांड्या" ? AB de Villiers ने उठाया हार्दिक पर सवाल
MI VS KKR FANTASY PREDICTION AND DREAM11 TEAM