Suhana Khan मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को सपोर्ट करने पहुंची थीं। वो काफी खुश नजर आ रही थीं क्योंकि पिछले ही मैच में उनकी टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी। उन्हें उम्मीद थी कि उनकी टीम मुंबई इंडियंस को धो डालेगी, लेकिन हुआ इसके एकदम उलट। Suhana Khan की उम्मीदों को मुंबई के तेज गेंदबाजों और उनके अपने ही बल्लेबाजों ने तोड़ दिया।

Suhana Khan हुई दुखी:

मुंबई के खिलाफ केकेआर की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। Suhana Khan को सबसे ज्यादा दुख रिंकू सिंह के विकेट के गिरने के बाद हुआ, क्योंकि इस खिलाड़ी से केकेआर को हमेशा अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होती है, लेकिन मुंबई के सामने ये बल्लेबाज नाकाम रहा। रिंकू सिंह के विकेट के बाद Suhana Khan काफी निराश दिखाई दीं और उन्होंने अपनी आंखें बंद कर लीं।

इस गेंदबाज ने ढाया केकेआर पर कहर

केकेआर की हालत आप इस बात से समझिए कि इस टीम ने सिर्फ 42 गेंदों में ही आधी टीम गंवा दी। सबसे पहले सुनील नरेन गए, जिन्हें बोल्ट ने आउट किया। अगले ओवर में क्विंटन डिकॉक को चाहर ने चलता किया। इसके बाद युवा तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार ने अजिंक्य रहाणे को आउट किया।

वेंकटेश अय्यर भी दीपक चाहर का शिकार हो गए। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने अंगकृष रघुवंशी को पवेलियन की राह दिखाई और फिर अश्विनी कुमार ने रिंकू सिंह को आउट कर केकेआर की उम्मीदें तार-तार कर दीं। अश्विनी कुमार यहीं नहीं थमे, उन्होंने मनीष पांडे और आंद्रे रसेल को एक ही ओवर में निपटा दिया।

कैसा रहा मुकाबले के हाल:

कोलकाता की टीम ने इस सीजन का सबसे कम स्कोर बनाया। वो महज 16.2 ओवर में 116 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 43 गेंद शेष रहते हुए ये मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम कर लिया था।

Read More Here:

Sanjay Manjrekar ने CSK में MS Dhoni की भूमिका पर उठाए सवाल, RCB के खिलाफ 9वें नंबर पर की थी बल्लेबाजी

कभी नहीं सुना होगा ऐसा सैलरी हाइक, सात साल में 10 गुना बढ़ी श्रेयस अय्यर की IPL सैलरी

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।