मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी सैम कॉन्स्टस के बीच हुई टक्कर ने क्रिकेट जगत में बहस छेड़ दी है। इस घटना को लेकर कोहली पर आईसीसी ने जुर्माना लगाया है, लेकिन इस फैसले पर दिग्गज क्रिकेटरों सुनील गावस्कर और रिकी पोंटिंग की राय अलग-अलग है।
"ये सिर्फ हल्की फटकार है" - सुनील गावस्कर
भारतीय क्रिकेट के लीजेंड सुनील गावस्कर ने कोहली पर लगे जुर्माने को हल्का बताया। उन्होंने कहा,
"यह सिर्फ एक हल्की फटकार के समान है। आईसीसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया है और यह ठीक भी है क्योंकि ऐसी घटनाएं खेल के दौरान हो जाती हैं।"
गावस्कर ने इस घटना को एक अनजाने टकराव के रूप में देखा और कहा कि खेल में खिलाड़ी कभी-कभी अपनी स्थिति के बारे में अनजान हो जाते हैं। उन्होंने इसे बड़ा मुद्दा बनाने की बजाय खेल भावना को बनाए रखने पर जोर दिया।
"जुर्माना पर्याप्त नहीं था" - रिकी पोंटिंग
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि जुर्माना पर्याप्त था। यह घटना गंभीरता से ली जानी चाहिए थी, क्योंकि इस तरह का व्यवहार खेल के नियमों के खिलाफ है।"
🗣️ "It's a slap on the wrist" - Sunil Gavaskar
— 7Cricket (@7Cricket) December 26, 2024
🗣️ "I personally don't think that the fine was harsh enough" - Ricky Ponting
A discussion on Virat Kohli's penalty for making contact with Sam Konstas #AUSvIND pic.twitter.com/kMyQSDB1Af
पोंटिंग ने कोहली के आचरण पर सवाल उठाए और कहा कि खिलाड़ियों को अपने व्यवहार के प्रति अधिक सतर्क रहना चाहिए, खासकर जब वे बड़े मंच पर खेल रहे हों।
घटना का वीडियो वायरल
इस विवादित टक्कर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली और कॉन्स्टस के बीच टक्कर के बाद कुछ तनावपूर्ण पल देखने को मिले। हालांकि, कोहली ने बाद में इस पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया।
आईसीसी का निर्णय और भविष्य की दिशा
आईसीसी ने कोहली पर मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया है और इसे लेवल 1 के अपराध की श्रेणी में रखा है। हालांकि, इस फैसले ने क्रिकेट विशेषज्ञों और फैंस के बीच मतभेद पैदा कर दिए हैं। जहां गावस्कर इसे हल्का मानते हैं, वहीं पोंटिंग इसे और सख्ती से निपटने की मांग कर रहे हैं।
Read More Here:
IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट के दौरान अब बवाल नहीं कर पाएंगे खालिस्तानी, MCG ने उठाया ये बड़ा कदम