भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमों के बीच चल रहा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मैच अपने अंत की ओर बढ़ चुका है। इस मैच में कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया, तो वही कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से निराश भी किया। निराश करने वाले खिलाड़ियों में एक नाम डेविड वार्नर का भी है। पिछले काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे वार्नर ने इस मैच में भी निराश किया।
ये भी पढ़ेंः Ajinkya Rahane ने फिर जीता दिल, दर्द के बाद भी की जुझारू बल्लेबाजी
हालांकि पहले ही अपनी रिटायरमेंट प्लान कर चुके डेविड वार्नर (David Warner) के पास एशेज (The Ashes) में अपनी दावेदारी मजबूत करने का एक अच्छा मौका था, जिसे उन्होंने गंवा दिया। जबकि पहली परी में उन्हें आंखें जमाने का मौका भी मिल गया था, लेकिन उन्होंने ये मौका खो दिया। अब उनके एशेज में खेलने पर भी सवाल उठने लगे हैं। महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने उनके रवैये की आलोचना की है।
ये भी पढ़ेंः T20 WC 2024 को लेकर आई बड़ी अपडेट, ICC ने आयोजन स्थल को लेकर ये कहा
गावस्कर ने वार्नर पर उठाए सवाल
सुनील गावस्कर ने इस मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए वार्नर के बारे में कड़ी टिप्पणी की और उनकी आलोचना भी की। महान बल्लेबाज गावस्कर ने कहा कि "वॉर्नर के इस प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के लिए टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल खड़े होंगे। हालांकि डेविड वॉर्नर ने पहली पारी में जरूर 43 रन बनाए थे, लेकिन उन्होंने इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं किया। वहीं दूसरी पारी में भी वो अच्छा परफॉर्मेंस नहीं दे पाए।"
ये भी पढ़ेंः 'जब अक्ल बंट रही थी, तो वो ...', Rahul Dravid पर बरसा पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर
डेविड वॉर्नर के खराब फॉर्म को लेकर सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि ‘"ऐसा लगता है जैसे मोहम्मद सिराज ने डेविड वॉर्नर को सेटअप करके आउट किया हो। पहली कुछ गेंदों पर बाहरी किनारा लगने से बचा और इससे वॉर्नर थोड़े असहज हो गए। इसके बाद बिना अपने पैरों का इस्तेमाल किए उन्होंने गेंद से छेड़खानी की और विकेटकीपर केएस भरत ने उनका बेहतरीन कैच पकड़ा। लंबे समय से चला आ रहा वॉर्नर का खराब फॉर्म यहां भी जारी रहा। एशेज सीरीज के लिए उनकी जगह पर अब सवाल रहेंगे।"