Rohit Sharma: इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा के नेतृत्व कौशल की एक बार फिर काफी प्रशंसा हो रही है। हिटमैन की अगुवाई में भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचने में सफल रही। खिताबी मुकाबले में उनकी भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ होगी। हालांकि फाइनल में रोहित (Rohit Sharma) से बड़ी पारी की उम्मीदें लगाई जा रही है।

गौरतलब है कि अब तक इस टूर्नामेंट में वह अपनी अपेक्षा के अनुरूप नहीं खेल सके हैं। अच्छी शुरुआत मिलने पर भी वह 25-30 रनों के स्कोर पर अपना विकेट गंवा देते हैं। पिछले दिनों गौतम गंभीर से जब रोहित शर्मा के फॉर्म को लेकर सवाल किया गया तो उनका कहना था कि वह आंकड़ों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते और रोहित का इंटेंट ही उनके लिए काफी है। अब इसपर सुनिल गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है।

Rohit Sharma को लेकर सुनिल गावस्कर ने दिया बड़ा बयान

"वह पिछले दो वर्षों से इसी तरीक से खेलते आ रहे हैं। इसकी शुरुआत भारत में विश्व कप के आसपास हुई थी, और वह उस फॉर्मूले पर कायम रहे हैं। उन्हें कुछ सफलता मिली है, हालांकि शायद उतनी नहीं जितनी उनकी प्रतिभा को मिलनी चाहिए। वह शॉट्स की एक बड़ी रेंज के साथ एक अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जो विश्व क्रिकेट में कई अन्य लोगों के पास नहीं है।"

"इसलिए, सौंदर्य की दृष्टि से, भीड़ को खुश करने वाले दृष्टिकोण से, मैं टीम के दृष्टिकोण से नहीं बोल रहा हूं। वह 25 ओवर भी बल्लेबाजी करता है, भारत 180-200 के आसपास होगा। कल्पना कीजिए कि अगर उन्होंने तब तक केवल कुछ विकेट खोए हैं; तो जरा सोचिए कि वे क्या कर सकते थे-वे 350 या उससे अधिक तक पहुंच सकते थे।"

"उसे भी इस पर कुछ विचार करने की जरूरत है। बाहर जाकर आक्रामक तरीके से खेलना एक बात है, लेकिन खुद को 25-30 ओवर तक बल्लेबाजी करने का मौका देने के लिए थोड़ा विवेक भी रखना होगा। अगर वह ऐसा करता है, तो वह खेल को विपक्षी टीम से दूर ले जाता है।"

"इस तरह का प्रभाव मैच जीतने वाला होता है। और मुझे लगता है, एक बल्लेबाज के रूप में, क्या आप 25-30 रन बनाकर खुश हैं? आपको नहीं होना चाहिए! इसलिए मैं उनसे यही कहूंगा: अगर आप केवल सात, आठ या नौ ओवर के बजाय 25 ओवर तक बल्लेबाजी करेंगे तो टीम पर आपका प्रभाव और भी अधिक होगा।"

Read More Here:

Champions Trophy Final: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की धमाकेदार जीत, अब फाइनल में भारत से भिड़ंत; जानें खिताबी मुकाबले की फुल डिटेल्स