सुनील गावस्कर ने सुनाई Dhoni से मिले ऑटोग्राफ के पीछे की कहानी, इमोशल होकर बोले..

भले ही CSK कोलकाता से मैच हार गया हो, लेकिन MS Dhoni ने फैंस का दिल जीत लिया। उन्होंने दर्शकों में जर्सियां बांटी, वहीं सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को ऐसा ऑटोग्राफ दिया, जिसे गावस्कर क्या धोनी के फैंस भी कभी नहीं भूल पाएंगे।

Sunil Gavaskar

Sunil Gavaskar, star sports twitter

New Update

रविवार रात चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भले ही CSK कोलकाता नाइट राइडर्स से मैच हार गया हो, लेकिन एमएस धोनी (MS Dhoni) ने फैंस का दिल जीत लिया। उन्होंने दर्शकों में जर्सियां बांटी, वहीं सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को ऐसा ऑटोग्राफ दिया, जिसे गावस्कर क्या धोनी के फैंस भी कभी नहीं भूल पाएंगे। असल में, मैच खत्म होने के बाद जब गावस्कर धोनी के पास ऑटोग्राफ लेने के लिए पहुंचे, तो माही ने उनकी शर्ट पर ऑटोग्राफ दिया, जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। दोनों दिग्गजों के बीच के इस आइकोनिक मूमेंट ने शमां बांध दिया।

ये भी पढ़ें- भागते-भागते Dhoni के पास ऑटोग्राफ लेने पहुंचे सुनील गावस्कर, माही के अंदाज ने जीता फैंस का दिल

गावस्कर ने सुनाई पीछे की कहानी

अब सुनील गावस्कर ने माही से मिले ऑटोग्राफ के पीछे की कहानी बताई है। स्टार स्पोर्ट्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें गावस्कर कह रहे हैं...

''उन्हें (Dhoni) कौन प्यार नहीं करता? धोनी ने इतने सालों में भारतीय क्रिकेट के लिए जो किया है वह कमाल है। सबसे खास बात यह है कि वह रोल मॉडल रहे हैं। इतने सारे युवा उन्हें देखते हैं। जैसे ही मैंने सुना कि वो पूरी टीम के साथ मैदान के चक्कर लगाने वाले हैं, मैंने किसी से पेन उधार लेकर चुपचाप अपने पास रख ली।''

गावस्कर ने आगे काफी इमोशनल होते हुए कहा- 

"जिंदगी के आखिरी पलों में मैं सिर्फ 2 पल देखना चाहूंगा। पहला- 1983 में कपिल देव का ट्रॉफी उठाना और 2011 में धोनी का विनिंग सिक्स। ये वो 2 पल होंगे, जो मैं मरने से पहले देखना चाहूंगा।"

,

धोनी का चेन्नई में आखिरी मैच 

कयास लगाए जा रहे हैं कि महेंद्र सिंह धोनी का ये आखिरी आईपीएल है और इसके बाद इस टूर्नामेंट से भी संन्यास ले लेंगे। हालांकि धोनी ने खुद अब तक इसका कोई ऐलान नहीं किया है। केकेआर के खिलाफ खेला गया मैच चेन्नई सुपर किंग्स का चेपॉक में ये आखिरी लीग मैच था। हां, अगर टीम पहले अगर चेन्नई प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाती है तो उन्हें चेपॉक में खेलने का फिर से मौका मिलेगा।

#MS Dhoni #csk #sunil gavaskar #CSK vs KKR
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe