Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। कोहली ने हाल ही में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। ऐसे में अब भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उनको लेकर बड़ा बयान दिया है।
बता दें कि कोहली कीवी टीम के खिलाफ स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे। उन्हें कई बार बाएं हाथ के फिंगर स्पिनर ऑउट कर चुके हैं और यह उनकी कमजोरी बनती जा रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली मात्र एक अर्धशतक लगा सके थे और अब उनके इसी खराब प्रदर्शन पर बात करते हुए गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है।
सुनील गावस्कर ने Virat Kohli को लेकर दिया बड़ा बयान
कोहली के खराब प्रदर्शन को देखते हुए अब गावस्कर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। गावस्कर ने कहा कि "विराट कोहली को कोई भी समस्या नहीं है। उनके लिए सबसे बड़ी समस्या उनकी किस्मत है। वे बस इस खराब दौर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं। जब उन्होंने बेंगलुरु में 70 रन बनाए थे, तो हमने देखा था कि तकनीकि रूप से उन्हें कोई भी दिक्कत नहीं है और सब कुछ ठीक है।"
गावस्कर का मानना है कि विराट की फॉर्म खराब नहीं चल रही है बल्कि उनकी खराब किस्मत की वजह से रन नहीं बना पा रहे हैं। ऐसे में अब कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा बहुत ही अहम होने वाला है क्योंकि इस दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। कोहली पिछले कुछ खराब समय को भूलकर आगे बढ़ना चाहेंगे।
READ MORE HERE :
Rishabh Pant ने भारत को संकट से निकाला, 36 बॉल में फिफ्टी बनाकर जायसवाल के रिकॉर्ड को तोड़ा
IND vs NZ 3rd Test: Sarfaraz Khan अपने घरेलू मैदान पर सुपर फ्लॉप प्रदर्शन, मुंबई में जीरो पर हुए आउट