Sunil Gavaskar: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। महान बल्लेबाज सुनिल गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टेस्ट टीम चुनने का मापदंड बताया है। साथ ही उन्होंने टीम के सीनियर खिलाड़ियों को भी आड़े हाथों लिया है। दरअसल सिडनी टेस्ट खत्म होने के बाद स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान पूर्व दिग्गज ने बेबाकी से अपनी बात रखी। आगे इस आर्टिकल में हम जानेंगे गावस्कर का क्या कहना था।

Sunil Gavaskar ने सीनियर खिलाड़ियों को दी खास नसीहत

आखिरी टेस्ट खत्म होने के बाद स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करने के लिए इरफान पठान और सुनिल गावस्कर मौजूद थे। इस दौरान भारतीय टीम की कमियां और उनके सुधार के लिए क्या-क्या करना चाहिए, एंकर जतिन सप्रू दोनों से सवाल पूछ रहे थे। गावस्कर से जब इसी से जुड़ा एक सवाल किया गया, तो उन्होंने इसके जवाब में हिदायत दी, कि सभी खिलाड़ी आगामी रणजी ट्रॉफी के मुकाबले खेलें।

उन्होंने कहा,

"23 जनवरी को रणजी ट्रॉफी का अगला राउंड है। देखते हैं कि कितने लोग खेलते हैं, कितने लोग उपलब्ध होंगे हम ये भी देखें। और उसी से आपको पता चलेगा। इसके लिए कोई बहाना नहीं होना चाहिए कि हम नहीं खेल पा रहे हैं ये है वो है। कोई बहाना नहीं। अगर आप नहीं खेलते हैं वो मुकाबले तो मैं कहता हूं कि गौतम गंभीर को ये निर्णय लेना होगा कि इन खिलाड़ियों के पास कमिटमेंट है या नहीं।"

"हमें ऐसे प्लेयर चाहिए जिनके अंदर कमिटमेंट हो। अगर आप नहीं खेल रहे, तो ठीक है आप अपना-अपना काम करें। आपको जो भी करना हो वो करें लेकिन आप भारतीय टेस्ट टीम में आप वापसी नहीं कर सके। "

यहां देखें वीडियो:

Read More Here:

ऑस्ट्रेलिया ने किया WTC Final के लिए क्वालीफाई, जानें किस टीम से कब और कहां होगा खिताबी मैच

Border Gavaskar Trophy Highlights: बुमराह बने 'वन मैन आर्मी', कोहली-रोहित बुरी तरह हुए फ्लॉप; भारत 3-1 से हारा सीरीज

Scott Boland के लिए शानदार रहा BGT 2024-25, बुमराह से भी बेहतरीन औसत, 3 मैचों में 21 विकेट झटके

ऑस्ट्रेलिया की जीत से बदला WTC Final 2025 का समीकरण, जानें टीम इंडिया समेत बाकी टीमों का हाल