Sunil Narine Fitness Update: सुनील नरेन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे, जिससे कोलकाता नाइट राइडर्स की टेंशन बढ़ने लगी थी। दरअसल नरेन बीमार होने के कारण राजस्थान के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब KKR टीम के लिए अच्छी खबर यह है कि मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार नरेन अगला यानी मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
आपको याद दिला दें कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में Sunil Narine की जगह मोईन अली ने क्विंटन डी कॉक के साथ कोलकाता टीम के लिए ओपनिंग की थी। कोलकाता का अगला मैच 31 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा, उससे पहले सुनील नरेन को अभ्यास करते देखा गया है और कयास लगाए जा रहे हैं कि वो MI के खिलाफ मैच में खेलने वाले हैं।
मुंबई में शुरू किया अभ्यास
रेव स्पोर्ट्ज अनुसार सुनील नरेन को वानखेड़े स्टेडियम में नेट्स में अभ्यास करते देखा गया है। नरेन फुल-फ्लो में अभ्यास करते नजर आए और पूरी तरह फिट लग रहे हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के साथी खिलाड़ी आंद्रे रसेल के साथ बड़े-बड़े हिट लगाने का भी अभ्यास किया। वहीं टीम के अन्य खिलाड़ी फील्डिंग का अभ्यास करते नजर आए।
एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार Sunil Narine निरंतर मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और उनके मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में खेलने की काफी अधिक संभावनाएं हैं। नरेन ने RCB के खिलाफ मैच खेला था, जहां उन्होंने बैटिंग में 44 रनों का योगदान दिया, वहीं 4 ओवरों के स्पेल में 27 रन देकर एक विकेट लिया था।
Sunil Narine को KKR ने किया था 12 करोड़ में रिटेन
Sunil Narine को कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2025 के लिए 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। नरेन साल 2012 से ही इंडियन प्रीमियर लीग में KKR के लिए खेल रहे हैं। उनका पूरा आईपीएल करियर इसी टीम के लिए खेलते हुए गुजरा है। अभी तक KKR के लिए उन्होंने 178 मैचों में 1,578 रन बनाए हैं और साथ-साथ 181 विकेट भी लिए हैं।
Read More Here:
IPL में अब पावरप्ले में क्यों बन रहे हैं इतने ज्यादा रन, पार्थिव पटेल ने खोल दिया सबसे बड़ा राज़
लड़ाई रोकने के लिए बीच में कूदे शिखर धवन, भयंकर हाथापाई से रियाज और रजत को किया अलग; वीडियो वायरल