DC vs SRH: आईपीएल 2023 में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए। दिन के पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 7 विकेट से हराया। वहीं दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad) को 9 रन से मात दी। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 197 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 36 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली। जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 188 रन ही बना सकी। हैदराबाद ने 9 रन से मुकाबले को अपने नाम किया।
The Delhi Capitals came close to the target but it's @SunRisers who emerge victorious in Delhi 👏🏻👏🏻#SRH register a 9-run victory over #DC 👌🏻👌🏻
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/iOYYyw2zca #TATAIPL | #DCvSRH pic.twitter.com/S5METD41pF
मार्करम ने बनाए 8 रन
पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद को तीसरे ही ओवर में पहला झटका लगा। ईशांत शर्मा ने मयंक अग्रवाल को पवेलियन भेजा। उन्होंने 6 गेंदों पर 5 रन बनाए। 5वें ओवर में राहुल त्रिपाठी कैच आउट हुए। उन्होंने 6 गेंदों पर 10 रन बनाए। 10वें ओवर में कप्तान मार्करम का विकेट गिरा। उन्होंने 13 गेंदों पर 8 रन बनाए। इसी ओवर की चौथी गेंद पर मिचेल मार्श ने हैरी ब्रूक को खाता खोले बिना ही पवेलियन भेजा। अब तक एक छोर संभाले सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 12वें ओवर में कैच आउट हुए। उन्होंने 36 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली।
मार्श को 4 सफलता
17वें ओवर की आखिरी गेंद पर अब्दुल समद अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 21 गेंदों पर 28 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन 27 गेंदों पर 53 रन और अकील होसेन 10 गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली की ओर से मिचेल मार्श ने 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल को 1-1 सफलता मिली।
Innings break!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2023
Fifties from Abhishek Sharma & Heinrich Klaasen power @SunRisers to a commanding first-innings total of 197/6 👌🏻👌🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/iOYYyw2zca #TATAIPL | #DCvSRH pic.twitter.com/gqeYzvwZaN
वॉर्नर का नहीं खुला खाता
198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स शुरुआत बेहद खराब रही। दूसरी ही गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने डेविड वॉर्नर को बोल्ड किया। दिल्ली के कप्तान खाता तक नहीं खोल सके। इसके बाद फिलिप साल्ट और मिचेल मार्श के बीच के बीच दूसरे विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी हुई। 12वें ओवर में सलामी बल्लेबाज साल्ट को मयंक मारकंडे ने कॉट एंड बोल्ड किया। उन्होंने 35 गेंदों पर 59 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मनीष पांडे कुछ खास नहीं कर सके।
मार्श ने लगाया अर्धशतक
13वें ओवर की तीसरी गेंद पर वह 1 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। शानदार बल्लेबाजी कर रहे मिचेल मार्श 14वें ओवर में कैच आउट हुए। उन्होंने 39 गेंदों पर 63 रन बनाए। 16वें ओवर की चौथी गेंद पर मारकंड ने प्रियम गर्ग को बोल्ड किया। गर्ग ने 9 गेंदों पर 12 रन बनाए। 17वें ओवर में टी नटराजन ने सरफराज खान को बोल्ड किया। उन्होंने 10 गेंदों का सामना किया और 9 रन बनाए। अक्षर पटेल 14 गेंदों पर 29 रन और रिपल पटेल 8 गेंदों पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे।
Mitchell Marsh wins Player Of The Match award for his unbelievable all round performance. pic.twitter.com/NdluKXh2aM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 29, 2023
ये भी पढ़ें: CSK vs PBKS: पिच और मौसम की जानकारी, कहां देख सकते हैं मैच, कैसी होगी प्लेइंग-11
ये भी पढ़ें: PBKS vs LSG: कैच लेने के चक्कर में चोटिल हुए मार्कस स्टोइनिस, खुद दिया इंजरी पर अपडेट