RR vs SRH: Sandeep Sharma की नो-बॉल पड़ी RR को भारी, हैदराबाद ने 4 विकेट से हराया

मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला गया। RR ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। राजस्थान रॉयल्स ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 214 रन बनाए।

image credit ipl/ bcci

image credit ipl/ bcci

New Update

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 52वां राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला गया। RR vs SRH मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला गया। RR ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। राजस्थान रॉयल्स ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 214 रन बनाए। 

इस मैच को हैदराबाद ने 4 विकेट से नाटकीय ढंग से अपने नाम किया। इस मैच को हारती नजर आ रही SRH को अंतिम पलों में फिलिप्स और समद ने जीता दिया। संदीप शर्मा के आखिरी गेंद नो बॉल डालने के कारण हैदराबाद ये मैच जीत सका, क्योंकि अंतिम गेंद पर उसे जीत के लिए 5 रन चाहिए थे और समद उस गेंद पर आउट हो गए थे। लेकिन नो बॉल ने हैदराबाद को  संजीवनी दे दी।  

ये भी पढ़ें: GT vs LSG: बेकार गई डी कॉक की पारी, गुजरात ने लखनऊ को 56 रन से हराया

राजस्थान की अच्छी शुरुआत 

image credit ipl/ bcci

मैच की शुरुआत में फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर अपने हाथ खोले और शानदार शॉट लगाए। उन्हें शुरुआत में पहले ही ओवर में एक जीवनदान भी मिला था, जिसका उन्होंने फायदा उठाया। बटलर ने भी उनका पूरा साथ निभाया। दोनों ने राजस्थान रॉयल्स को पावर प्ले में तेज तर्रार शुरुआत दी।

जायसवाल आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने, वो जॉनसन की गेंद पर आउट हुए। यशस्वी ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए आउट होने से पहले केवल 18 गेंदों पर 35 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस मैच में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान जो रूट को डेब्यू करने का मौका मिला, हालांकि उनकी बल्लेबाजी नहीं आई। इस मैच में SRH के सभी गेंदबाज महंगे रहे। 

ये भी पढ़ें: WC 2023 ही नहीं Asia Cup 2023 से भी बाहर होगा पाकिस्तान! सामने आई वजह

बटलर और संजू की धमाकेदार पारी 

image credit ipl/ bcci

पिछले कुछ समय से बटलर का बल्ला खामोश था, लेकिन आज जोस बटलर (Jos Buttler) का बल्ला जमकर बोला। बटलर कुछ मैचों से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे, लेकिन आज उन्होंने आतिशी पारी खेली। वो दुर्भाग्यशाली रहे और नर्वस नाइंटीज में भुवी का शिकार बने। इस तरह वो आईपीएल के इस सीजन में अपने पहले शतक से चूक गए। 

बटलर ने 95 रनों की पारी खेली, इस पारी में उन्होंने 59 गेंदों का सामना किया। अपनी जबर्दस्त पारी में उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के जड़े। कप्तान संजू ने भी लाजवाब पारी खेली और जोस के साथ अच्छी साझेदारी की। संजू सैमसन (Sanju Samson) ने मात्र 38 गेंदों पर 66 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में संजू ने 4 चौके और 5 छक्के जड़े। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए RR के स्कोर को 214 तक पहुंचाया। 

ये भी पढ़ें: 'जूनियर मलिंगा' के फैन हुए MS Dhoni... श्रीलंका क्रिकेट को दी अहम सलाह

हैदराबाद की सधी शुरुआत 

image credit ipl/ bcci

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी SRH ने अभिषेक शर्मा के साथ इंपेक्ट प्लेयर अनमोलप्रीत को बतौर ओपनर उतारा। दोनों ने पहली बार हैदराबाद को अच्छी शुरुआत दी और दोनों ने मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की। अनमोलप्रीत आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे, उन्हें चहल ने अपना शिकार बनाया।

इसके बाद आए राहुल त्रिपाठी ने अभिषेक के साथ अच्छी साझेदारी की और स्कोर को 100 के पार ले गए,। अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद अभिषेक शर्मा रविचंद्रन अश्विन का शिकार बने। उन्होंने 34 बॉल पर 55 रनों की पारी खेली। इसके बाद राहुल त्रिपाठी का साथ निभाने आए हेनरिक क्लासेन ने भी आक्रामक बल्लेबाजी की। 

चहल का चौका बेकार, फिलिप्स और समद का धमाका 

image credit ipl/ bcci

दोनों मिलकर टीम को मैच में अच्छी स्थिति में ले जाते नजर आ रहे थे कि तभी तेजी से रन बना रहे क्लासेन आउट हो गए। इसके बाद तेजी से रन बनाने के प्रयास में राहुल त्रिपाठी भी चलते बने। फिर कप्तान एडेन मार्करम भी जल्दी आउट हो गए। हैदराबाद तब मुश्किल में नजर आ रही थी। युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। 

इसके बाद ग्लेन फिलिप्स आए और उन्होंने अपने हाथ खोले। उनकी बल्लेबाजी ने RR की सांसे रोक दीं। फिलिप्स ने SRH की मैच में वापसी करते हुए 7 गेंदों में 25 रनों की आतिशी पारी खेली। फिलिप्स ने आउट होने से पहले 3 छक्के और 1 चौका लगाया। उसके बाद समद ने अंतिम गेंद पर नाटकीय जीत दिला दी। समद ने 7 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली।


#sanju samson #Jos Buttler #IPL 2023 #Sunrisers Hyderabad #Rajasthan Royals #RR Vs SRH
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe