CSK vs SRH, Marco Jansen: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad) के बीच आईपीएल 2023 का 29वां मुकाबला खेला जा रहा है। होम ग्राउंड पर चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 134 रन बनाए। 10 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन था। लेकिन इसके बाद CSK के स्पिनर्स का कमाल देखने को मिला। चेन्नई को लगातार दूसरी और इस सीजन की चौथी जीत के लिए 135 रन बनाने हैं।
मयंक ने नहीं की ओपनिंग
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े। 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर आकाश सिंह ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा। उन्होंने ब्रूक (Harry Brook) को ऋतुराज के हाथों कैच आउट कराया। हैरी ने 13 गेंदों पर 18 रन बनाए। इसके बाद अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने राहुल त्रिपाठी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 36 रन जोड़े। 10वें ओवर में अभिषेक 26 गेंदों पर 34 रन बनाकर कैच आउट हुए। जडेजा ने चेन्नई को दूसरी सफलता दिलाई।
नहीं चला मयंक का बल्ला
12वें ओवर में हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा। राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने 21 गेंदों पर 21 रन बनाए। जडेजा (Ravindra Jadeja) ने उन्हें आकाश (Akash Singh) के हाथों कैच आउट कराया। अगले ही ओवर में कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) भी पवेलियन लौट गए। उन्होंने 12 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 12 रन बनाए। तीक्षणा (Maheesh Theekshana) की गेंद पर धोनी ने विकेट के पीछे शानदार कैच लपका। आज छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के बल्ले से भी रन नहीं निकले। उन्होंने 4 गेंदों पर 2 रन बनाए। जडेजा की गेंद पर धोनी ने उम्दा स्टंपिंग की।
ऋतुराज का शानदार कैच
18वें ओवर SRH को छठा झटका लगा। हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने 16 गेंदों पर 17 रन बनाए। ऋतुराज ने एक और अच्छा कैच पकड़ा। आखिरी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर रन आउट हुए। उन्होंने 6 गेंदों पर 9 रन बनाए। मार्को जानसेन 22 गेंदों पर 17 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई की ओर से रवींद्र जडेजा ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा आकाश सिंह, महेश तीक्षणा और मथीशा पथिराना को 1-1 सफलता मिली।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद: हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक।
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), महेश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह, मथीशा पथिराना।
ये भी पढ़ें: MI Vs PBKS: मुंबई रखेगी जीत की लय बरकरार या पंजाब चखेगी जीत का स्वाद
ये भी पढ़ें: नरम पड़ा पाकिस्तान, PCB चीफ बोले- न्यूट्रल वेन्यू पर एशिया कप खेलने और विश्वकप के लिए भारत जाने की सलाह मिली